कोरोना वायरस से संक्रमित इंग्लैंड के प्रधानमंत्री को ICU में भर्ती किया गया
कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इंटेनसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती किया गया है। 55 वर्षीय जॉनसन में संक्रमण गहरा होने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल लाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार दोपहर बाद उन्हें ऑक्सीजन दी गई और बाद में ICU में शिफ्ट कर दिया गया। वो पूरी तरह से होश में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है।
विदेश मंत्री डॉमिनिक राब देखेंगे जॉनसन का काम
जॉनसन लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, उनकी मेडिकल टीम की सलाह के बाद जॉनसन को ICU में रखा गया है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए सावधानी बरती गई है कि अगर उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत पड़े तो समय पर कदम उठाए जा सके। उनके स्वस्थ होने तक विदेश मंत्री डॉमिनिक राब प्रधानमंत्री का काम देखेंगे। राब ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जहां जरूरत होगी, वह जॉनसन का काम देखेंगे।
इंग्लैंड में 51,000 से पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं। हालंकि, अभी तक उनका टेस्ट नहीं हुआ है। जॉनसन के संक्रमित पाए जाने के बाद से कैरी उनसे अलग रह रही हैं। बता दें कि इंग्लैंड में यह लॉकडाउन का तीसरा सप्ताह है। यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 51,000 से ज्यादा हो गई है और 5,373 लोग इसके कारण जान गंवा चुके हैं।
दुनियाभर के नेताओं ने की जॉनसन के जल्द ठीक होने की कामना
जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो जॉनसन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर लिखा कि वो जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उन्हें जॉनसन के जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 13.4 लाख पहुंची
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13.4 लाख हो गई है और लगभग 74,000 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, संक्रमितों की असली संख्या इससे ज्यादा है क्योंकि ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं कि कुछ देश मामलों की संख्या कम कर बता रहे हैं। वहीं लगभग 2.75 लाख लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 3.3 लाख पहुंच गई है और 9,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
ये है भारत का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 6 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 4,281 हो गई है। इनमें से 3,851 लोगों का इलाज चल रहा है और 318 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 111 है।