
इजरायल को गाजा में युद्धविराम के दूसरे दिन भी बंधकों की रिहाई की उम्मीद
क्या है खबर?
इजरायल और हमास के बीच 4 दिवसीय युद्धविराम के समझौते के तहत शनिवार को भी हमास द्वारा इजरायली बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है।
खबर है कि इजरायल को फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने रिहाई से पहले बंधकों की सूची सौंपी है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, सुरक्षा अधिकारी बंधकों की सूची की समीक्षा कर रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को हमास समझौते के तहत 24 बंधकों को रिहा कर चुका है।
रिपोर्ट
हमास ने समझौते के पहले चरण में 24 बंधकों को किया रिहा
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शुक्रवार को हमास ने 4 दिवसीय युद्धविराम के समझौते के तहत 24 बंधकों को केरेम शालोम क्रॉसिंग पर रिहा कर दिया।
कतर ने बताया कि समझौते के पहले चरण में हमास ने इजरायल के 13, थाईलैंड के 10 और एक फिलिपिनी नागरिक सहित 24 बंधकों को रिहा किया। इनमें 5 बुजुर्ग महिलाएं और 4 बच्चे शामिल थे।
दूसरी ओर इजरायल ने अपनी जेलों से ओर 39 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया है।
रिपोर्ट
48 घंटे चिकित्सीय निगरानी में रहेंगे सभी बंधक- IDF
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि रिहा बंदियों को प्रोटोकॉल के तहत घर वापस भेजने से पहले 48 घंटे तक चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा।
IDF ने कहा कि हमास ने सभी बंधकों को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के एक अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस संगठन को सौंपा, जिसके बाद सगंठन ने इन बंधकों को मिस्र और गाजा की सीमा पर उनके सुपुर्द किया।
इजरायल
शुक्रवार को सहायता सामग्री लेकर 196 ट्रक पहुंचे गाजा पट्टी
इस बीच शुक्रवार को फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा, "गाजा पट्टी में राफा सीमा से भोजन, पानी और चिकित्सा आपूर्ति वाले 196 ट्रक पहुंचे हैं।"
सोसाइटी ने कहा, "यह युद्ध के बाद गाजा में पहुंची अब तक की सबसे बड़ी सहायता खेप है और 21 अक्टूबर से अब तक यहां करीब 1,759 ट्रक यहां पहुंच चुके हैं।"
बता दें कि युद्धविराम समझौते पर सहमति के तहत अगले कुछ दिनों में 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा।
बाइडन
बाइडन बोले- युद्धविराम गाजा में मदद पहुंचााने का महत्वपूर्ण अवसर
शुक्रवार को युद्धविराम के समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध कब तक चलेगा।
उन्होंने कहा, "युद्धविराम के आगे बढ़ाने की संभावना है और यह गाजा में अधिक से अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।"
उन्होंने कहा, "इस युद्ध में इजरायल का उद्देश्य आतंकी समूह हमास का खात्मा करना है और मुझे नहीं पता कि इसमें कितना समय लगेगा।"
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
इजरायल और हमास के बीच इस समझौते में कतर और अमेरिका ने मुख्य भूमिका निभाई है। मिस्र भी इसका अहम हिस्सा रहा है। कतर ने ही समझौते पर बातचीत शुरू की थी।
बाद में इसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, केंद्रीय गुप्तचर संस्था (CIA) निदेशक बिल बर्न्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, उनके डिप्टी जॉन फाइनर, मध्य-पूर्व में अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगर्क और मोसाद के निदेशक समेत कई अहम लोग शामिल हुए और समझौते को अंजाम तक पहुंचाया।