प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन दंपति ने एक-दूसरे को क्या उपहार दिए? 7.5 कैरेट का हीरा शामिल
क्या है खबर?
अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन किया।
इस दौरान मोदी ने बाइडन दंपति को भारत से ले जाए गए कुछ उपहार सौंपे। बाइडन दंपति ने भी मोदी को उपहार दिए।
मोदी ने बाइडन को 'द टेन प्रिंसिपल उपनिषद' पुस्तक की पहली प्रति भेंट की, वहीं जिल बाइडन को प्रयोगशाला में तैयार 7.5 कैरेट का हरा हीरा दिया।
उपहार
मैसूर के चंदन से बना खास डिब्बा भी भेंट किया
प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन दंपति को कर्नाटक के मैसूर की चंदन की लकड़ी से बना एक छोटा डिब्बा भी भेंट किया। इसमें भारत की विविधता समाई हुई थी। डिब्बे को जयपुर के कारीगरों ने बनाया था।
डिब्बे में भगवान गणेश की चांदी की प्रतिमा, चांदी का दिया और 10 तरह के दान में तांबे की प्लेट, चांदी का नारियल, चंदन का टुकड़ा, सफेद तिल, सोने का सिक्का, घी, रेशम का कपड़ा, चावल, गुड़, चांदी का सिक्का और नमक शामिल रहे।
सम्मान
बाइडन दंपति ने मोदी को क्या दिया?
जानकारी के मुताबिक, 10 तरह के दान में शामिल चीजें भूदान, गोदान, तिलदान, हिरण्यदान, अज्यदान, वस्त्रदान, धान्यदान, गुड़दान, रौप्यदान और लवणदान की प्रतीक हैं।
राष्ट्रपति बाइडन ने मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत की एक हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी पुस्तक 'गैली' भेंट की।
इसके अलावा दंपति ने उन्हें एक विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक और 'कलेक्टेड पोएम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट' की एक हस्ताक्षरित प्रथम संस्करण प्रति भी उपहार में दी।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में स्वागत
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met US President Joe Biden and First Lady Jill Biden at the White House in Washington DC and exchanged gifts with them. pic.twitter.com/EKoFU6FGhd
— ANI (@ANI) June 22, 2023