मोदी ने व्हाइट हाउस में बाइडन के साथ किया रात्रिभोज, आज अमेरिकी संसद को करेंगे संबोधित
अमेरिका की यात्रा के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से आयोजित एक निजी रात्रिभोज में शामिल हुए। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन और उनके भारतीय समकक्ष अजित डोभाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाशिंगटन डीसी के एंड्रयूज एयर बेस पर प्रधानमंत्री मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर व्हाइट हाउस को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया। यहां राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी ने गर्मजोशी के साथ मोदी का स्वागत किया। इसके बाद मोदी व्हाइट हाउस में आयोजित एक निजी शाकाहारी रात्रिभोज में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री को रात्रिभोज में परोसे गए ये पकवान
रात्रिभोज में प्रधानमंत्री मोदी को बाजरा, आइसक्रीम, पास्ता, लेमन डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्कावशेश, ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद, कंप्रेस्ड वाटरमेलन, टैंगी एवाकाडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम, क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो और रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक आदि व्यंजन परोसे गए।
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आज व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को धन्यवाद देता हूं। हमारे बीच कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई।' प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में जो बाइडन और उनकी पत्नी के साथ संगीत और नृत्य का आनंद भी लिया, जो भारतीय संस्कृति पर आधारित था और धूम स्टूडियो के कलाकारों ने इसे प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी नेताओं और उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
गुरुवार दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी नेताओं और उद्योग जगत के बड़ी शख्सियतों के एक समूह के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले लोगों की सूची में माइक्रोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) संजय मेहरोत्रा, GE प्रमुख एच लॉरेंस कल्प जूनियर और एप्लाइड मैटेरियल्स के प्रमुख गैरी डिकर्सन के नाम शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।
दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे मोदी
भारतीय समयानुसार गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। संसद की संयुक्त बैठक में यह प्रधानमंत्री का दूसरा संबोधन होगा। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी संसद को 2016 में संबोधित किया था। मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले नेल्सन मंडेला औऱ विंस्टन चर्चिल जैसे विश्व के कुछ चुनिंदा नेताओं ने ही अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित किया है।