
रूस के मिसाइल हमले में पूरी तरह तबाह हुआ मध्य यूक्रेन का निप्रो हवाई अड्डा
क्या है खबर?
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा है। रूस की ओर से सैन्य गतिविधियां कम करने का ऐलान करने के बाद भी रूसी सेना यूक्रेन के शहरों पर लगातार हमले कर रही है। इससे प्रतिदिन आम नागरिकों की जान जा रही है।
इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रविवार को रूसी सेना ने मध्य यूक्रेन के लुहांस्क और निप्रो क्षेत्रों मिसाइलों से हमला किया। इसमें निप्रो हवाई अड्डा पूरी तरह तबाह हो गया।
दावा
निप्रो हवाई अड्डे पर कुछ भी नहीं बचा- गवर्नर
निप्रॉपेट्रोस ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने टेलीग्राम पर हमले की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "निप्रो हवाई अड्डे पर एक और हमला हुआ है। इससे वहां कुछ भी नहीं बचा है। हवाई अड्डा और इसके आसपास के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। इसके बाद भी मिसाइल हमले जारी हैं।"
उन्होंने कहा, "हमले के बाद आपातकालीन कर्मचारियों ने इलाके की मौजूदा स्थिति की जानकारी लेना शुरू कर दिया है।"
जानकारी
लुहान्स्क में स्कूल और अन्य इमारतों को बनाया निशाना
रूस की सीमा से लगे पूर्वी क्षेत्र लुहान्स्क के गवर्नर सेरही गदाई ने बताया कि रूसी सेना ने सिविएरोडोनेट्सक शहर में एक स्कूल और एक ऊंची इमारत पर भी मिसाइल से हमला किया है। हालांकि, इमारतों के खाली होने से कोई हताहत नहीं हुआ।
मौत
रूसी सेना के हमलों में हुई सात लोगों की मौत
इससे पहले दिन में रूस की सेना ने खारकीव के डेरहाची और दोनेत्स्क के वुग्लेदार तथा नोवोमिखायलोव्का शहर में भी जमकर गोलीबारी की। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए।
खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा, "रूसी सेना की गोलीबारी में डेरहाची शहर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। कब्जा नहीं कर पाने से गुस्साई रूसी सेना आम नागरिकों पर लगातार हमले कर रही है।"
हमले
रूसी सेना ने दिनभर में मिसाइलों से किए 66 हमले
दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा, "रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में दिनभर में मिसाइल से कुल 66 हमले किए हैं। इसी तरह वुग्लेदार तथा नोवोमिखायलोव्का शहर में की गई गोलीबारी से पांच आम नागरिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।"
उन्होंने कहा, "इस क्षेत्र में हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।"
कॉरिडोर
रूस की सेना ने मानवीय कॉरिडोर भी तबाह किए
इधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि रूसी सेना 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों को निशाना बना रही है। हमलों में कई मानवीय कॉरिडोर भी तबाह हो गए हैं। ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षित वापसी मुश्किल हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग फंसे हुए हैं। हालांकि, कुछ अधिकारियों ने एक लाख लोगों के फंसे होने का दावा किया है और उन्हें निकालना नामुमकिन लग रहा है।
अपील
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद
इधर, रूसी सेना ने फिर से मारियुपोल की घेराबंदी शुरू कर दी है। यह प्रमुख दक्षिणी बंदरगाह है और रूस पिछले डेढ़ महीने से इसकी घेराबंदी करके बैठा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने NATO सहित अन्य पश्चिम देशों से मजबूत सैन्य और राजनीतिक समर्थन की अपील की है।
बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की पूर्व में भी कई बार NATO की मदद मांग चुके हैं, लेकिन उसने युद्ध में शामिल होने के डर से कोई कदम नहीं उठाया।
हालत
वर्तमान में क्या है यूक्रेन में हालात?
बता दें भले ही रूस ने सैन्य गतिविधियां कम करने का ऐलान किया है, लेकिन वर्तमान में उसेन अपनी सेना को यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में फिर से तैनात कर दिया है।
उसका उद्देश्य कब्जे वाले क्रीमिया और डोनबास में दोनेत्स्क और लुगांस्क के मास्को समर्थित अलगाववादी राज्यों के बीच एक जमीनी संपर्क बनाना है।
इस बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने पूर्वी यूक्रेन के नागरिकों को हमले की आशंक के तहत सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है।