बाइडन की नेतन्याहू को दो टूक, बोले- गाजा युद्ध को लेकर उनका दृष्टिकोण गलत, युद्धविराम हो
इजरायल-हमास युद्ध 7वें महीने में प्रवेश कर गया। इस बीच अमेरिका पर युद्धविराम को लेकर अपने ही देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दबाव भी बढ़ता जा रहा है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमास और गाजा के खिलाफ युद्ध को लेकर नेतन्याहू का नजरिया गलत है। इसे युद्ध को लेकर अमेरिका और इजरायल के बीच बढ़ती तल्खी के तौर पर देखा जा रहा है।
क्या बोले बाइडन?
बाइडन ने एक स्पेनिश टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैं उनके (नेतन्याहू के) दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि यह अपमानजनक है कि उन 3 वाहनों पर ड्रोन हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।" बाइडन यहां 2 अप्रैल को गाजा पट्टी में खाना बांट रहे वर्ल्ड किचन सेंटर के वाहन पर हुए हमले के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें 7 स्वयंसैनिकों की मौत हो गई थी।
बाइडन बोले- अब युद्धविराम किया जाना चाहिए
बाइडन ने कहा, "मैं इजरायलियों से अगले 6-8 हफ्ते के लिए युद्धविराम और गाजा में जाने वाले भोजन और दवाओं तक पूरी पहुंच की अनुमति देने का आह्वान कर रहा हूं। मैंने सऊदी अरब से लेकर जॉर्डन और मिस्रवासियों तक से इस बारे में बात की है। वे इस भोजन को स्थानांतरित करने के लिए तैयार हैं। गाजा निवासियों की चिकित्सा और भोजन संबंधी जरूरतों को पूरा नहीं करने का कोई बहाना नहीं है। यह अब किया जाना चाहिए।"
ईद के दिन भी इजरायल ने गाजा में किए हमले
इजरायल की सेना ने ईद वाले दिन भी गाजा में हमले किए। सेना ने कहा कि उसने हवाई हमलों के जरिए गाजा में सैन्य स्थलों, लांचरों, सुरंगों और बुनियादी ढांचों सहित दर्जनों लक्ष्यों को निशाना बनाया। ये हमले जबालिया और गाजा शहर के शुजाया में उन जगहों पर किए गए, जहां से इजरायल को अपने ऊपर हमले किए जाने का अंदेशा था। हमले में नुसीरत शरणार्थी शिविर में कम से कम 4 बच्चों की मौत हो गई है।
9 देशों ने गाजा में भेजी मानवीय सहायता
संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मिस्र, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, इंडोनेशिया और जॉर्डन ने गाजा में हवाई रास्ते के जरिए मानवीय सहायता भेजी है। ईद से एक दिन पहले इन देशों ने संयुक्त अभियान चलाकर कई टन सहायता गाजा में गिराई। ये युद्ध शुरू होने के बाद एक दिन में भेजी गई सबसे ज्यादा मानवीय मदद है। इसमें कपड़े, जूते, खिलौने, मिठाईयां, खाने का सामान और जरूरी चिकित्सा मदद शामिल है।
युद्ध में मारे जा चुके हैं 33,000 से अधिक फिलिस्तीनी
7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। हमास के इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 33,137 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13,800 से ज्यादा बच्चे हैं। इजरायल अब दक्षिणी गाजा पर हमले की तैयारी में है।