हमास का आरोप, इजरायल ने गाजा पट्टी में सैकड़ों मस्जिदों को नष्ट किया
हमास के आतंकियों ने इजरायली बलों पर गाजा पट्टी के सैकड़ों मस्जिदों को नष्ट कर धार्मिक युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है। अमर उजाला के मुताबिक, आतंकी संगठन के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि पिछले 100 दिनों में इजरायली बलों ने गाजा पट्टी की कई मस्जिदों को नष्ट कर दिया है। ओबैदा ने कहा कि मस्जिदों पर बुलडोजर चलाकर उनको गिराया गया और उनको जला दिया गया। उन्होंने कहा कि इजरायली बलों के खिलाफ युद्ध का विस्तार होगा।
बंधक बनाए गए अधिकतर लोगों की मौत- हमास
ओबैदा ने बताया कि हवाई हमले के बाद कई लोगों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया गया था, जिनमें से कई की मौत हो चुकी है। उन्होंने बंधकों को मारने का आरोप इजरायली बलों पर लगाया। ओबैदा ने बताया कि दुश्मनों के कई बंधकों का पता नहीं है, जो बचे हैं, वे इजरायली बलों के हमलों की वजह से अज्ञात सुरंगों में हैं। उन्होंने कहा कि बंधक खतरे से जूझ रहे हैं, जिसके लिए इजरायल जिम्मेदार है।
युद्ध में मारे गए 23,000 से अधिक लोग
बीते 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। हमास के शुरुआती हमले में इजरायल में लगभग 1,140 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से इजरायली बल गाजा में लगातार हमले कर रहे हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में अब तक कम से कम 23,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। युद्ध के चलते पूरे गाजा क्षेत्र में भुखमरी जैसे हालात बने हुए हैं।