अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बना भारत
क्या है खबर?
अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत का अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात बढ़कर लगभग 293 अरब रुपये हो गया है। यह पिछले साल की इसी अवधि के 82.74 अरब रुपये से लगभग 3.5 गुना अधिक है।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। अधिकारियों का कहना है कि स्मार्टफोन उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण यह संभव हुआ है।
भारत अब अमेरिका का स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है।
स्मार्टफोन निर्यात
चीन की हिस्सेदारी घटी
जिस अवधि में भारत की स्मार्टफोन निर्यात 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है, उसी दौरान चीन और वियतनाम की हिस्सेदारी कम हुई है।
चीन ने अप्रैल-दिसंबर के बीच अमेरिका में करीब 2,910 अरब रुपये के स्मार्टफोन निर्यात किये हैं। इससे एक साल पहले की अवधि में चीन से 3,172 करोड़ रुपये की कीमत के स्मार्टफोन अमेरिका में भेजे गए थे।
इसी तरह वियतनाम से भी निर्यात लगभग 776 करोड़ से घटकर 453 करोड़ रुपये रह गया है।
स्मार्टफोन
अमेरिका के कुल आयात में आई गिरावट
चीन और वियतनाम के बाद भारत अब अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक बन गया है। शीर्ष 5 में अन्य 2 की बात करें तो ये दक्षिण कोरिया और हांगकांग है।
बता दें कि इन 5 देशों से अमेरिका के कुल आयात में गिरावट आई है। 2022-23 में अमेरिका ने लगभग 4,071 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन विदेशों से खरीदे थे, वहीं 2023-24 में यह रकम घटकर 3,739 करोड़ रुपये रह गई।