
इजरायल-हमास युद्ध: गाजा में संघर्ष के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए 'फौदा' अभिनेता इदान अमेदी
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध में गाजा में हजारों मौतें हो चुकी हैं। तमाम देश गाजा में संघर्ष विराम की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इजरायल इसके लिए तैयार नहीं है।
बहरहाल, इसी बीच मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर आई चर्चित वेब सीरीज 'फौदा' में नजर आए इजरायली अभिनेता-गायक इदान अमेदी संघर्ष के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
लड़ाई के दौरान हादसे का शिकार हुए इदान
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इदान गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इजरायली सेना IDF के आरक्षित सैनिक के रूप में लड़ रहे थे। बीते 8 जनवरी को वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इदान को हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इदान के पिता ने इसकी पुष्टि की है। अभिनेता के चचेरे भाई ने भी सोशल मीडिया पर उनके घायल होने की जानकारी दी।
पोस्ट
इजरायली राजनयिक ने की जल्दी ठीक होने की कामना
इजरायली राजनयिक अविया लेवी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'फौदा के अभिनेताओं में शामिल इदान अमेदी गाजा में लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं।'
यह पोस्ट सामने आते ही प्रशंसक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।
इदान ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर सैन्य सेवा के क्षणों को साझा कर लिखा था, 'यह फौदा का कोई दृश्य नहीं है, बल्कि वास्तविक जीवन है।'
गुस्सा
इजरायल के पीड़ितों को लेकर चिंतित थे अभिनेता
इदान ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया था कि वह और उनके साथी सैनिक हमास के 7 अक्टूबर को किए गए नरसंहार के पीड़ितों को लेकर बेहद चिंतित थे। उन्होंने लिखा था कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर उनके खून का बदला लेंगे।
बता दें कि 'फौदा' में इदान ने आतंकवाद विरोधी इकाई के सदस्य 'सागी' की भूमिका निभाई थी और उनका अभिनय दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा था।
जानकारी
कैसी है सीरीज 'फौदा'?
बता दें कि 'फौदा' एक इजरायली वेब सीरीज है, जिसे दुनियाभर में इतना पसंद किया गया कि इसका हिंदी रीमेक 'तनाव' भी बनाया गया। इसकी कहानी इजराइल की सेना के अंडरकवर कमांडो के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो पड़ोसी मुल्क फिलिस्तीन में जाते हैं।
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं इदान
हमास के आतंकियों ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया था और इजरायल के कई नागरिकों को बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों तरफ से जंग होने लगी। बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव और मध्यस्थता के चलते बंधक रिहा किए गए।
बात करें इदान की तो इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, उधर यूट्यूब पर उनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। वह जाने-माने गायक, सॉन्ग राइटर और अभिनेता हैं।
उनके लाइव कॉन्सर्ट को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित रहते हैं।