
इजरायल-हमास युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और हमास प्रमुख ने जताई जल्द युद्धविराम समझौते की संभावना
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध थमने के आसार नजर आ रहे हैं। सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास और इजरायल के बीच समझौते के संकेत दिए।
इसके तहत इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले इजरायल कुछ दिन गाजा में हमले रोक देगा।
बाइडन के इस बयान के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में अपने युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों और बंधक बनाए लगभग 240 लोगों के रिश्तेदारों से मुलाकात की।
रिपोर्ट्स
व्हाइट हाउस ने कहा- हम समझौते के करीब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने थैंक्सगिविंग समारोह में इजरायल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई के समझौते की संभावना व्यक्त की है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वे समझौते के करीब हैं।
बताया जा रहा है कि इस प्रस्तावित समझौते में 3 दिन के युद्धविराम के लिए 50 बंधकों की अदला-बदली शामिल है और इससे गाजा में युद्ध प्रभावित नागरिकों तक अधिक से अधिक सहायता सामग्री पहुंच सकेगी।
रिपोर्ट्स
हमास नेता बोले- जल्द हो सकता है संघर्ष विराम
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, हमास और इजरायल के बीच समझौते में कतर मध्यस्थता कर रहा है।
फिलिस्तीनी मीडिया से बातचीत में हमास के नेता इस्माइल हानिया ने कहा, "हमने कतर के जरिए अपने सभी शर्तें इजरायल के समक्षा रखी हैं और हम जल्द एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने सकते हैं।" हानिया कतर में ही रहते हैं।
हालांकि, इजरायल की ओर से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
चर्चा
इजरायल की संसदीय समिति में आतंकियों को मौत की सजा की मांग
सोमवार को इजरायली संसदीय समिति की बैठक में हमास के आतंकियों को मौत की सजा देने के विधेयक पर जोरदार बहस हुई।
इसके बाद शाम को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान बंधक बनाए लोगों के रिश्तेदारों ने इस बहस पर चिंता व्यक्त की।
परिजनों को डर है कि आतंकियों को लेकर ऐसी चर्चा करने से बंदी लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है, जिनमें लगभग 40 बच्चे भी शामिल हैं।
बच्चे
गाजा से 28 नवजात बच्चों को इलाज के लिए ले जाया गया मिस्र
इस बीच गाजा पट्टी के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में इजरायली सेना की छापेमारी के बीच यहां से समय से पहले जन्मे 28 बच्चों को तत्काल इलाज के लिए मिस्र ले जाया गया है।
अल-शिफा अस्पताल में सैन्य हमले के बाद यहां चिकित्सा सेवाएं ध्वस्त हो चुकी है। यहां पिछले हफ्ते से बिजली कटौती के कारण चिकित्सा सुविधा के अभाव में समय से पहले जन्मे 4 बच्चों सहित 40 मरीजों की मौत हो चुकी है।
युद्ध
युद्ध में 15,000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 15,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें लगभग 1,500 इजरायली नागरिक शामिल हैं।
दूसरी ओर इजरायली हमलों में गाजा पट्टी के 13,300 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें 5,600 बच्चे भी शामिल हैं।
युद्ध में 1,500 आतंकी और 58 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं।
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिन्हें इजरायली सेना छुड़ाने का प्रयास कर रही है।