जो बाइडन के शीर्ष आर्थिक सलाहकार ने कहा- बेहद सफल रहा प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 से 23 जून तक अमेरिका का दौरा किया था। अब इस दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य आर्थिक सलाहकार जेरेड बर्नस्टीन ने टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा बहुत सफल रही है खासकर कि आर्थिक मोर्चे पर। जेरेड ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए।
बयान
जेरेड ने और क्या-क्या कहा?
जेरेड ने कहा, "हम भारत को अमेरिका के एक दीर्घकालिक मित्र के साथ-साथ एक उभरते हुए लोकतंत्र के रूप में भी जाते हैं। हमने इस प्रकार की बैठकों से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत किया है। आर्थिक दृष्टिकोण से हम वैश्विक व्यापार के लिए बहुत खुले हैं। हम कुछ बड़ी और छोटी अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापार करने के लिए तैयार हैं और भारत के साथ भी चर्चा में हैं।''
चीन
चीन की चुनौती पर भी बोले जेरेड
चीन द्वारा पेश की जा रही चुनौती पर एक सवाल का जवाब देते हुए जेरेड ने कहा कि निश्चित रूप से चीन भू-राजनीति के क्षेत्र में सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है।
उन्होंने कहा, "यूक्रेन और चीन के संबंध अपनी जगह हैं। एक अर्थशास्त्री के तौर पर मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता। आर्थिक दृष्टिकोण से चीन सहित दुनिया के बाकी देशों के साथ हमारा व्यापार अभी भी मजबूत है। मुझे लगता है यह महत्वपूर्ण है।"
जयशंकर
विदेश मंत्री ने भी दौरे का बताया महत्वपूर्ण
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा, "हल्के लड़ाकू विमान के लिए GE414 जेट इंजन के निर्माण के लिए GE एयरोस्पेस और HAL के बीच एक समझौते से रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिला है। ISRO और NASA ने शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बाहरी अंतरिक्ष की खोज के लिए आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों 2024 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक संयुक्त मिशन शुरू करेंगे।"
दौरा
कैसा था प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा?
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष और तकनीक से जुड़े कई समझौते हुए थे।
इस दौरान MQ9 रीपर ड्रोन, लड़ाकू विमानों के इंजन, संयुक्त अंतरिक्ष मिशन जैसे कई मुद्दों से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे।
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की ये पहली राजकीय यात्रा थी। वे 2 बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।