इजरायल की गाजा पर भारी बमबारी, हमले में हमास के कमांडर समेत कई आतंकियों की मौत
इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में अपने जवाबी हमले की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी बीच इजरायली रक्षा बल (IDF) ने दावा किया है कि देर रात गाजा में हवाई हमले में फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास का शीर्ष कमांडर आसिम अबु रकाबा मारा गया है। IDF के अनुसार, 7 अक्टूबर को रकाबा ने इजरायल पर हमले के दौरान पैराग्लाइडर्स का नेतृत्व किया था। बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध का आज 22वां दिन है
इजरायली सेना का दावा- हमास के 150 ठिकानों पर किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना ने हमास के 150 ठिकानों को निशाना बनाया था। उसने दावा किया है कि देर रात गाजा पट्टी में हुए हवाई हमलों में हमास के एक शीर्ष कमांडर और अन्य आतंकियों के मारे गए हैं। इजरायली रक्षा प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, "हमारे सैनिक अभी भी युद्ध क्षेत्र में डटे हुए हैं और हमारी वायुसेना बड़े पैमाने पर जमीन के नीचे बने हमास के ठिकानों और आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बना रही है।"
सहायता ट्रकों को गाजा में जाने की अनुमति- इजरायली सेना
इजरायली रक्षा प्रवक्ता हगारी ने कहा, "बीते दिनों में हमने हमास के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उसे बढ़ाते हुए हम आज शाम से जमीन पर सैनिकों की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए और गाजा पर जमीनी हमले तेज कर दिए हैं।" उन्होंने कहा, "इजरायली बलों की ओर से युद्ध प्रभावित गाजा क्षेत्र में राशन, पानी और अन्य जरूरी सामान से लदे सहायता ट्रकों को जाने की अनुमति दी जाएगी।"
गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की भारी कमी- रिपोर्ट
द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इजरायली हमलों से न केवल यह क्षेत्र प्रभावित हुआ है, बल्कि गाजावासियों को भोजन, ईंधन और दवाओं जैसी जरूरी सामान की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात हवाई हमलों के बीच गाजा में इंटरनेट और फोन सेवाएं भी बंद कर दी गई है, जिसके कारण यहां करीब 23 लाख लोग दुनिया से कट चुके हैं। गाजा में राहत कार्यों में लगे सामाजिक संगठनों ने इस लेकर चिंता व्यक्त की है।
मानवाधिकार सगंठनों ने गाजा में संचार बाधित होने पर जताई चिंता
मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि गाजा में संचार बाधित होने से यहां के नागरिकों बड़े पैमान में हो रहे 'अत्याचार' पर पर्दा डाले जाने का खतरा पैदा हो गया है। BBC न्यूज से बातचीत में संस्था के जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता डेबोरा ब्राउन ने कहा, "ये सूचना का 'ब्लैकआउट' है, जिससे बड़े पैमाने पर अत्याचारों के बढ़ने और मानवाधिकारों का उल्लंघन के बाद सजा से बचने का जोखिम पैदा हो सकता है।"
युद्ध में अब तक 8,000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के कुल 8,536 लोग मारे गए हैं। इसमें हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी शामिल हैं। युद्ध में अब तक इजरायल में लगभग आम 1,405 नागरिकों की मौत हुई हैं, जबकि गाजा में 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने हमले के दौरान बच्चों सहित 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें उसने गाजा में बंधक बना रखा है।