इजरायल ने गाजा स्कूल पर किया हमला, अरब देशों ने अमेरिका पर डाला युद्धविराम का दबाव
क्या है खबर?
शनिवार को गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर हुए इजरायली हमले में 15 लोगों की मौत हो गई।
इससे व्यथित अरब ने इजरायल-हमास युद्ध में नागरिकों की बढ़ती मौत की निंदा की और तत्काल युद्धविराम पर जोर दिया।
इस पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्धविराम को लेकर इजरायल के रुख का समर्थन किया।
इसी बीच तुर्की ने गाजा में नागरिकों के खिलाफ हमले जारी रखने पर इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।
मुलाकात
अरब नेताओं का युद्धविराम पर जोर
शनिवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में ब्लिंकन ने सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मिस्र और जॉर्डन के अपने समकक्षों से मुलाकात की।
इसके बाद जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा, "फिलहाल हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युद्ध रुके।"
इस पर ब्लिंकन ने कहा, "सभी युद्धक्षेत्र में शांति चाहते हैं, लेकिन गाजा में जो मौजूदा स्थिति है वह कायम नहीं रह सकती। हमास फिर से 7 अक्टूबर की घटना को दोहराने से चूकेगा नहीं।"
हमला
UN द्वारा संचालित स्कूल और अस्पताल पर इजरायली हमले में दर्जनों घायल
संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRDWA) के संचार निदेशक जूलियट टौमा ने शनिवार को गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में जबालिया शरणार्थी शिविर में स्थित अल-फखौरा स्कूल पर हुए हमले की पुष्टि की।
इस जगह पर हजारों लोगों ने आश्रय लिया हुआ था। हमले में 70 मौतें हुई हैं और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नासिर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पर हुए हमले में 2 महिलाओं की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।
बंधक
हमास का दावा- इजरायली हमले में 60 से अधिक बंधक लापता
हमास की सशस्त्र शाखा ने दावा किया है कि गाजा पर इजरायली हमलों के बाद 60 से अधिक बंधक लापता हैं।
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम पर एक बयान में इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि 60 लापता बंधकों में से 23 शव इमारतों के मलबे में फंसे हुए थे।
बता दें कि आतंकवादी समूह ने अब तक पकड़े गए 240 लोगों में से केवल 4 नागरिकों को रिहा किया है।
जानकारी
हमास ने गाजा से विदेशी नागरिकों की निकासी पर लगाई रोक
आतंकी संगठन हमास के प्रशासन ने शनिवार को गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों को राफा क्रॉसिंग से मिस्र में निकासी को निलंबित कर दिया। हमास ने आरोप लगाया कि इजरायल ने कुछ घायल फिलिस्तीनियों को मिस्र के अस्पतालों में ले जाने की अनुमति नहीं दी।
विरोध
फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन
फिलिस्तीन के समर्थन में वाशिंगटन सहित फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे कई यूरोपीय देशों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इन जगहों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
शनिवार को लंदन की सड़कों पर करीब 30,000 लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे थामकर इजरायल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने "फिलिस्तीन आजाद करो" लिखी तख्तियां पकड़ रखी थीं और 'अभी युद्धविराम' जैसे नारे लगाए।
इस दौरान 29 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मौत
युद्ध में अब तक 11,026 से अधिक की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में अब तक 11,026 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं।
दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 9,488 लोग मारे गए हैं और 32,000 से अधिक घायल हुए हैं।
इसके अलावा इजरायल में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं, वहीं हमास ने इजरायल और अन्य देशों के 224 लोगों को बंधक बना रखा है।