Page Loader
G-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए ITC मौर्या होटल में 400 कमरे बुक
जो बाइडन G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ITC मौर्या में ठहरेंगे

G-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए ITC मौर्या होटल में 400 कमरे बुक

लेखन गजेंद्र
Aug 29, 2023
03:23 pm

क्या है खबर?

9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ITC मौर्या होटल में बुकिंग की गई है। बाइडन अपनी टीम के साथ इसी होटल में रहेंगे। होटल के 400 से अधिक कमरे उनके अधिकारी और अन्य हस्तियों के लिए बुक रहेंगे। इस दौरान पूरा होटल रिजर्व रहेगा। बाइडन अपने प्रतिनिधियों के साथ होटल की 14वीं मंजिल पर ग्रैंड प्रेसिडेंशियल चाणक्य सुइट में ठहरेंगे।

मेहमान

सुबह 3ः30 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरेगा बाइडन का विमान

NBT के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन एयरफोर्स वन में सवार होकर आएंगे और यह विमान 8 सितंबर को तड़के 3ः30 बजे दिल्ली के पालम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में उतरेंगे। इसके बाद वे अपनी कार 'द बीस्ट' में सवार होकर ITC मौर्या होटल पहुंचेंगे। चाणक्य सुइट को सजाने का काम शुरू हो गया है। इसे सोने और चांदी के गुलदस्तों और बेशकीमती पेटिंग से सजाया जा रहा है। साथ ही सजावट में वास्तु का ध्यान भी रखा जा रहा है।

स्वागत

हर दिन आएगा 8 से 10 लाख रुपये का खर्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल के शाही सुइट में बाइडेन 3 दिन रुकेंगे। इस सुइट का किराया प्रतिदिन 8 से 10 लाख रुपये बताया जा रहा है। होटल में देश के बेस्ट बावर्ची के साथ बाइडन का निजी बावर्ची भी होगा। 1 सितंबर से अमेरिका की खुफिया एजेंसियां होटल को अपने कब्जे में ले लेंगी। बता दें कि मौर्या होटल में पहले भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ठहर चुके हैं।