#NewsBytesExplainer: कौन हैं हमास का गाजा प्रमुख याह्या सिनवार, जिसे इजरायली बलों ने घेरा?
हमास के शीर्ष नेताओं में से एक याह्या सिनवार को खत्म करने के लिए इजरायली रक्षा बल (IDF) तैयार हैं। गाजा पट्टी में IDF ने जमीनी हमला कर उस इलाके को घेर लिया है, जहां यह हमास का शीर्ष कमांडर सिनवार छिपा हुआ है। IDF सिनवार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आइये जानते हैं याह्या सिनवार कौन है और क्यों इजरायल उसे खत्म करने के लिए जमीन-आसमान एक किए हुए है।
कौन है याह्या सिनवार?
1962 में जन्मा सिनवार दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में पला-बढ़ा है। तब यह शहर मिस्र के नियंत्रण में था। उसे अमेरिका ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की सूची में डाला था। सिनवार हमास की सुरक्षा सेवा 'मज्द' का संस्थापक है। सिनवार को इजरायल ने 3 बार गिरफ्तार किया, लेकिन 2011 में उसे रिहाई मिल गई। 13 फरवरी, 2017 को उसे गाजा में हमास के पोलित ब्यूरो का प्रमुख चुना गया। एक तरह से वो गाजा का प्रधानमंत्री है।
सिनवार की हमास में नंबर 2 की हैसियत
हमास में संगठन के प्रमुख इस्माइल हानिया के बाद सिनवार की नंबर 2 की हैसियत है। हानिया अभी कतर में रह रहा है और उसके स्वैच्छिक निर्वासन के बाद सिनवार ही गाजा पट्टी का वास्तविक शासक बन गया। सिनवार अपने भड़काऊ भाषणों के लिए जाना जाता है और हमास के प्रति पूर्ण निष्ठा रखता है। वह इजरायल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष की वकालत करता है और किसी भी तरह के समझौते से इनकार करता है।
इजरायल की सूची में सिनवार शीर्ष पर क्यों है?
7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के पीछे का मास्टरमाइंड और कोई नहीं, बल्कि सिनवार है। सिनवार ने 2 साल तक इजरायल को धोखे में रखा कि हमास अब शांति चाहता है और बड़ी साजिश की रूपरेखा तैयार की। इस हमले में इजरायल के 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खाई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तो सिनवार को 'जिंदा लाश' बताया था।
सिनवार को घेर चुके हैं इजरायली बल
हमास के खिलाफ इजरायली बल जमीन और आसमान से तो हमले कर ही रहे हैं, अब समुद्र से भी हमास को घेर लिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री युआन गैलेंट ने दावा किया कि हमास के कमांडर सिनवार को एक बंकर के अंदर घेर लिया गया है और हमास के अन्य नेताओं से उसका संपर्क काट कर उसे अलग-थलग कर दिया गया है। सिनवार के खिलाफ कभी भी ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है।
सिनवार 24 साल इजरायली जेलों में रहा
सिनवार इजरायल की जेलों में 24 साल रहा है। इजरायल की जेलों में रहते हुए सिनवार ने हिब्रू और इजरायली समाज में गहरी निपुणता हासिल की। वह नियमित रूप से प्रमुख इजरायली हस्तियों की जीवनियों के साथ-साथ समाचार पत्र पढ़ता था।
इजरायल ने सिनवार को जेल से क्यों छोड़ा था?
इजरायली जेल की खुफिया प्रमुख बेट्टी लाहट ने एक टीवी डॉक्यूमेंट्री में बताया था कि सिनवार को 2011 में इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों के साथ रिहा किया गया था। उन्होंने कहा, "सिनवार ने अपने साथी फिलिस्तीनियों को मारा था, इसलिए अधिकारियों ने उसको रिहा करने पर आपत्ति नहीं जताई थी।" इजरायली अधिकारियों ने बताया कि सिनवार के ब्रेन ट्यूमर का इलाज कर उसकी जान बचाई गई थी।
इजरायल ने सिनवार को खतरा न मानने की गलती की
पूर्व खुफिया अधिकारी मिलशेटिन ने याद कर बताया, "इजरायली अधिकारियों में ऐसी चर्चा थी कि सिनवार खतरा नहीं है। वह खतरनाक रास्तों पर वापस नहीं लौटना चाहता, वह भूल गया है कि आतंकी हमले की योजना कैसे बनाई जाए। मैंने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि वे गलत थे। हमास एक अभियान पर है। उसे अपने संपर्कों में लौटने में केवल एक सप्ताह लगा और वह फिर से आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया।"
न्यूजबाइट्स प्लस
हमास एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन और एक राजनीतिक पार्टी है। ये शब्द अरबी के 'हरकत अल मुकावामा अल इस्लामिया' से मिलकर बना है, जिसका मतलब इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन होता है। इसकी स्थापना 1987 में इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन के पहले विद्रोह के दौरान मौलवी शेख अहमद यासीन ने की थी। ये न सिर्फ एक आतंकी संगठन है, बल्कि राजनीति में भी सक्रिय है। इसे अमेरिका, इजरायल और ब्रिटेन समेत कई देशों ने आतंकवादी संगठन करार दिया हुआ है।