FBI का खुफिया जानकारी के आधार पर दावा- चीन के वुहान से ही फैला कोरोना वायरस
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर शुरुआत से ही चीन सवालों के घेरे में रहा है। कई बार दावा किया गया कि यह वायरस चीन के वुहान में स्थित लैब से ही फैला है। अब अमेरिका की खुफिया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने भी यही बात दोहराई है। FBI ने कहा कि इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान में स्थित लैबोरेट्री से दुर्घटनावश फैला है।
कोरोना वायरस के वुहान से फैलने की संभावना सबसे ज्यादा- FBI
FBI डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा, "हम पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर जांच कर रहे हैं। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि ये वायरस वुहान की लैबोरेट्री से दुर्घटनावश लीक हुआ है, इसकी संभावना सबसे ज्यादा है।" उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह अमेरिका और दूसरे देश वायरस को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं, उसी तरह चीन भी इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है।"
अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने भी किया था यही दावा
26 फरवरी को अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में अमेरिका के ऊर्जा विभाग के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इसमें विभाग ने कहा था कि दुनियाभर में स्थित अमेरिकी बायोलॉजी लैब्स से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब से ही निकला है। विभाग ने आगे दावा किया कि जिन एजेंसियों से इसकी जांच करवाई गई है, उनके पास काफी वैज्ञानिक विशेषज्ञता है।
चीन ने रिपोर्ट को किया खारिज
चीन ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस मामले को जबरन राजनैतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि 2021 में आई विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट सबसे वैज्ञानिक और प्रभावी है। बता दें, 2021 में वुहान का दौरा करने वाली WHO की टीम ने कहा था कि वायरस के लैब से लीक होने की संभावना बेहद कम है।
चीन की आपत्ति के बाद व्हाइट हाउस ने जारी किया स्पष्टीकरण
चीन की आपत्ति के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि कोरोना वायरस के लीक होने को लेकर अभी कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, "इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और सरकार अभी भी कोरोना के लीक होने को लेकर जांच कर रही है। इसमें अभी कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। इसलिए इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में अभी कुछ कहना चाहिए।"
चीन के वुहान में मिला था कोरोना वायरस का पहला मामला
दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में मिला था। इसके बाद 2020 की शुरुआत से ही चीन से निकलकर इसका प्रसार पूरी दुनिया में शुरू हो गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 67 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। भारत में ही करीब 5.5 लाख लोगों की मौत इस महामारी से हुई है।
वायरस की उत्पत्ति को लेकर पहले भी उठे चीन पर सवाल
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर कई आरोप लगे। अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वुहान में स्थित सीफूड मार्केट से कोरोना वायरस फैला। इस मार्केट में जंगली जानवरों का मांस बेचा जाता है, इसी से वायरस इंसानों में फैला। वुहान के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में खतरनाक संक्रमणों से जुड़े शोध होते हैं। दावा किया गया कि इसी शोध के दौरान कोरोना वायरल गलती से लैब से लीक हो गया।