Page Loader
चीन: पार्टी के मजे ले रहे थे मेहमान, तभी होने लगी नोटों की बारिश; जानें मामला
चीनी परिवार ने की नोटों की बारिश

चीन: पार्टी के मजे ले रहे थे मेहमान, तभी होने लगी नोटों की बारिश; जानें मामला

लेखन गौसिया
Jan 20, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

सोचिए अगर आप कहीं जाएं और वहां आसमान से 500 और 1,000 के नोट गिरने लगें तो ऐसे में आप क्या करेंगे? हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसी तरह की एक घटना पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत से सामने आई है। यहां एक अज्ञात परिवार ने अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर लाखों रुपये के नोट उड़ा दिए। इस दौरान नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई और ऊपर से गिर रहे नोटों को पकड़ने लगी।

कारण

इसलिए बालकनी से उड़ाये गए पैसे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात परिवार ने अपने 16 वर्षीय बच्चे की जन्मदिन पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ-साथ पड़ोसियों को भी आमंत्रित किया था। सभी लोग घर के लॉन में जमा होकर पार्टी का आनंद ले ही रहे थे कि अचानक ऊपर से नोट गिरने लगे। नोट पकड़ने के लिए लोगों ने न बाएं देखा न दाएं, बस एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। इसका वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है।

परिवार

परिवार ने बालकनी से 2 लाख से भी ज्यादा पैसे फेंके

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि पार्टी के दौरान परिवार के कुछ सदस्य घर की बालकनी में गए। उनके पास कई प्लास्टिक के टब थे, जिनमें पैसों की गड्डियां रखी हुई थीं। सभी मेहमानों की भीड़ नीचे जमा थी और इसी दौरान बालकनी पर खड़े लोगों ने ऊपर से नोटों को फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद नीचे खड़े लोग पैसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार ने करीब 20,000 युआन (2.40 लाख रुपये) उड़ाये थे।

बयान

नोटों की बारिश देखकर सभी मेहमान रह गए हैरान

मीडिया से बात करते हु्ए यांग नामक एक शख्स ने बताया कि पार्टी में अचानक ऊपर से नोटों की बारिश होने लगे, जिससे सभी लोग हैरान हो गए। उन्होंने कहा, "जैसे ही घर की पहली मंजिल से परिवार के सदस्यों ने नोट फेंकना शुरू किया, नीचे इतनी ज्यादा भगदड़ मच गई कि मैं पैसे लेने गया ही नहीं। दरअसल, हाल ही में मेरी सर्जरी हुई थी और भीड़ में मुझे किसी भी तरह की चोट लग सकती थी।"

प्रतिक्रिया

वीडियो देख कई यूजर्स ने की आलोचना

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने इसकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, 'ये हमारी संस्कृति नहीं है। पैसे देने ही थे तो सम्मानजनक तरीके से देते।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर इतने ज्यादा पैसे हैं तो किसी ढंग की जगह दान कर देना चाहिए था।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'लोग एकदम पागल हो गए हैं। एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जा रहे हैं, ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती है।'