भारत-चीन सीमा: शी जिनपिंग ने चीनी सैनिकों से बात की, युद्ध की तैयारियों का जायजा लिया
क्या है खबर?
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 18 जनवरी को लद्दाख के पास भारत-चीन सीमा पर तैनात पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों से वीडियो लिंक के जरिए बात की।
चीनी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिनपिंग ने बीजिंग स्थित PLA मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के खुंजेराब सीमा सुरक्षा स्टेशन के सैनिकों को संबोधित किया और उनकी युद्ध संबंधी तैयारी का निरीक्षण किया।
जिनपिंग चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और PLA के कमांडर इन चीफ भी हैं।
निरीक्षण
जिनपिंग ने सैनिकों से उनकी स्थिति के बारे में पूछा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिनपिंग ने सैनिकों से पिछले कुछ समय में क्षेत्र में हुए लगातार परिवर्तन और इससे सेना पर पड़े प्रभाव के बारे में बातचीत की।
इस दौरान एक सैनिक ने बताया कि वे 24 घंटे सीमा की रखवाली कर रहे हैं। इस पर जिनपिंग ने सैनिकों से उनकी स्थिति के बारे में भी पूछा।
उन्होंने चीनी नौसेना और वायुसेना ब्रिगेड को भी संबोधित कर सतर्क और युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा।