विश्व कप 2019: क्या 2011 का इतिहास दोहरा पाएगी विराट सेना, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम के घोषित होने के बाद कुछ सवाल भी उठने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इस टीम के साथ भारत 2019 विश्व कप का खिताब जीत पाएगा। जहां बोर्ड, टीम प्रबंधन, कोच और कप्तान को ये टीम बेस्ट लग रही है। वहीं क्रिकेट पंडित इस टीम को लेकर बोर्ड से कप्तान तक की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
चार नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाज़ी?
भारतीय टीम के लेकर जो सवाल पिछले एक साल से बना हुआ था, वो टीम घोषित होने के बाद भी जस का तस है। सवाल यह है कि विश्व कप में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कौन करेगा? भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर की माने तो विजय शंकर चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। शंकर ने अबतक 9 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम 33 की औसत से 165 रन हैं। वनडे में शंकर का सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।
ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिला मौका?
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन सेलेक्टर ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड का टिकट दिया है। कार्तिक के नाम 91 वनडे मैचों में 1,738 रन हैं। जिसमें उनका औसत 31.04 और स्ट्राइक रेट 73.71 का रहा है। अगर विदेश में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो 70 मैचों में कार्तिक ने 1,315 रन बनाए है। वनडे में कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 79 है।
सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़ क्यों?
BCCI ने विश्व कप टीम में शमी, भुवनेश्वर और बुमराह के रूप में सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़ों को ही जगह दी है। लेकिन क्या इंग्लैंड की कंडीशंस को देखते हुए टीम प्रबंधन चार से पांच गेंदबाज़ों को टीम में शामिल नहीं कर सकता था। इंग्लिश कंडीशंस को देखते हुए न्यू़ज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 तेज़ गेंदबाज़ों को अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन भारतीय टीम 9 लीग मैचों के लिए सिर्फ तीन तेज़ गेंदबाज़ों को ले जा रही है।
भारत के बाहर तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार के नाम 105 वनडे में 118 विकेट हैं। भारत के बाहर भुवनेश्वर ने 64 मैचों में 74 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में भुवनेश्वर ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने भारत के बाहर 58 मैचों में 76 विकेट लिए हैं, वहीं इंग्लैंड में 7 वनडे में 5 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम भारत से बाहर 24 मैचों में 46 विकेट हैं और इंग्लैंड में उन्होंने 5 वनडे में 4 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड में भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन
इंग्लैंड में ही भारतीय टीम ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी खेली थी। जहां फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने शिकस्त दी थी। चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में टॉप ऑर्डर के जल्द आउट होने के बाद पूरी भारतीय टीम मात्र 158 रन पर सिमट गई थी। 2018 के भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी भारत को वनडे सीरीज़ में हार मिली थी। उस सीरीज़ में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा था।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।
2011 से 2019 टीम की तुलना
2011 भारतीय टीम से अगर 2019 भारतीय टीम की तुलना करें, तो 2011 वाली भारतीय टीम ज़्यादा संतुलित दिखती है। 2011 में भारतीय टीम किसी एक या दो बल्लेबाज़ पर निर्भर नहीं थी। लेकिन 2019 वाली टीम पूरी तरह से टॉप ऑर्डर पर निर्भर है। धोनी के बैट फ्लो और रन बनाने की गति में 2011 के मुकाबले में कमी आई है। ऐसे में 2019 में उस कैडर को कोई बल्लेबाज़ नज़र नहीं आ रहा है।
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)। 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)। 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)। 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।