IPL 2019: जानिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब में कौन है ज़्यादा मज़बूत
IPL के इतिहास में चोकर का टैग पाने वाली RCB हर साल इस लीग के शुरू होने से पहले फेवरेट रहती है, लेकिन अभी तक वो इस लीग के खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है। वहीं KXIP, IPL के पहले सीज़न से ही मज़बूत टीम बनाने के लिए संघर्ष करती रही है। IPL के 12वें सीज़न में दोनों ही टीमें पहली बार इस लीग खिताब जीतना चाहेंगी। आइये जानते हैं कि दोनों टीमों में ज़्यादा मज़बूत कौन है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
RCB की ताकत विराट कोहली और डिविलियर्स हैं। लेकिन इस सीज़न में टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाज़ी को और मज़बूत बनाने की कोशिश की है। हेटमायर और स्टोइनिस के आने से टीम और मज़बूत हुई है। KXIP में इस साल भी मिडिल ऑर्डर टीम की समस्या लग रहा है। KXIP में गेल, मयंक और राहुल के रूप में शानदार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मिडिल में अनुभवी बल्लेबाज़ों की कमी है। बल्लेबाज़ी में RCB, पंजाब से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
RCB के पास मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, कुल्टर नाइल और ग्रैंडहोम के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं। लेकिन ज़्यादा विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से टीम संतुलित नहीं रहती है। वहीं पंजाब में KXIP में हेनरिकेज़, अश्विन और सैम कर्रन जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। दोनों ही टीमों के पास ऑलराउंडर के लिए ज़्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन के हिसाब से देखें तो दोनों टीमें हरफनमौला खिलाड़ियों के विकल्प में समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिनर्स में RCB के पास युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर और पवन नेगी जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं पंजाब के पास स्पिनर्स के रूप में अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, मुरूगन अश्विन और वरून चक्रवर्ती जैसे शानदार गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में पंजाब, RCB से आगे नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL के 12वें सीज़न के लिए RCB और KXIP दोनों ही टीमों में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। RCB के पास जहां उमेश यादव, सिराज, खेजरोलिया, कुलटर नाइल और टिम साउथी जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं पंजाब में टाई, शमी, कर्रन, अंकित राजपूत और विलजोन के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। दोनों ही टीमों में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों का बैक-अप भी है। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
RCB और KXIP के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन में पंजाब, RCB से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैचों में RCB को जहां 11 मैच में जीत मिली है। वहीं और KXIP ने 12 बार बाज़ी मारी है।