Page Loader
IPL 2019 में 'मांकड़' आउट समेत अभी तक हुए ये विवाद रहे चर्चा का विषय, जानिए

IPL 2019 में 'मांकड़' आउट समेत अभी तक हुए ये विवाद रहे चर्चा का विषय, जानिए

Apr 04, 2019
04:18 pm

क्या है खबर?

IPL का 12वां सीज़न जहां अभी तक रोमांच से भरपूर रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस सीज़न में कुछ ऐसे विवाद भी देखने को मिले, जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैन को चर्चा का विषय दिया। इस सीज़न में विवाद सिर्फ खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं बल्कि अंपायरों की गलती से भी हुए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि IPL 2019 यानी इस सीज़न में अब तक ऐसा क्या कुछ हुआ, जिससे विवाद हुए।

अंपायर की गलती

अंपायर की गलती से अश्विन ने एक ओवर में फेंकी 7 गेंद

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच बीते शनिवार को मोहाली में खेले गए मैच में अंपायर की गलती के कारण रविचंद्रन अश्विन को एक ओवर में 7 गेंद फेंकनी पड़ी। अश्विन की 7वीं गेंद पर डिकॉक ने चार रन भी बटोरे। जबकि, अश्विन की 6 गेंदो में सिर्फ तीन रन ही बने थे। खैर, पंजाब ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया, लेकिन अंपायर की इस गलती से मैच के बाद विवाद ज़रूर खड़ा हो गया था।

माइक रिकॉर्डिंग विवाद

ऋषभ पंत की स्टंप माइक रिकॉर्डिंग पर हुआ विवाद

DC और KKR के बीच खेला गया मैच भी विवादो में रहा। दरअसल, ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें मैच के दौरान पंत बोल रहे थे कि अगली गेंद पर चौका जाएगा और अगली गेंद पर चौका लग भी गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया। पूर्व IPL चीफ ललित मोदी ने भी इस पर सवाल उठाए। हालांकि, BBCI ने इस वीडियो को अधूरा बताया था।

नो-बॉल विवाद

'नो-बॉल' थी मलिंगा की आखिरी गेंद, अंपायर ने नहीं दिया ध्यान

RCB को आखिरी गेंद पर 7 रनों की ज़रूरत थी, मलिंगा ने नो-बॉल फेंकी, लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अगर अंपायर उस बॉल को नो-बॉल देते, तो RCB मैच जीत सकती थी। मैच के बाद अंपायर की इस गलती पर RCB के कप्तान विराट कोहली ने खराब अंपायरिंग की जमकर आलोचना की थी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अंपायर की इस गलती को निराशजनक बताया था। पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसकी आलोचना की थी।

'मांकड़' आउट विवाद

IPL में 'मांकड़' आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने जोस बटलर

इस सीज़न में ही IPL में मांकड़ आउट होने वाले जोस बटलर पहले बल्लेबाज़ बने। दरअसल, बीती 25 मार्च को पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में अश्विन जब गेंदबाज़ी करने जा रहे थे, तब नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर क्रीज़ से बाहर निकल गए, तभी अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया। क्रिकेट के नियमों के तहत बटलर आउट हुए, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जा रहा था। इस घटना को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।