LOADING...
टी-20 में भारत की सबसे बड़ी हार, न्यूज़ीलैंड ने 80 रनों से दी मात

टी-20 में भारत की सबसे बड़ी हार, न्यूज़ीलैंड ने 80 रनों से दी मात

Feb 06, 2019
04:19 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 80 रनों से हरा दिया है। रनों के अंतराल के हिसाब से भारत की ये टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 139 रन ही बना पाई। न्यूज़ीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट ने 84 रनों की शानदार पारी खेली।

न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

पहले टी-20 में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो ने 34 रन बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में अपने 5,000 रन भी पूरे कर लिए। टी-20 में 5,000 रन बनाने वाले मुनरो न्यूज़ीलैंड के चौथे खिलाड़ी बने। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट ने 84 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए भारत के खिलाफ तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

जानकारी

न्यूज़ीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 219 रन बनाएं। इसके साथ ही ये उसका भारत के खिलाफ टी-20 मैच में सर्वाधिक टीम स्कोर है।

Advertisement

खराब प्रदर्शन

पहली बार टी-20 में तीन भारतीय गेंदबाज़ों ने दिए 45 से ज़्यादा रन

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी मैच में पहली बार तीन भारतीय गेंदबाज़ों ने 45 से ज़्यादा रन दिए हैं। इस मैच में अपने कोटे के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 51, खलील ने 48 और भुवनेश्वर ने 47 रन दिए। इसके साथ ही दूसरी बार टी-20 मैच में पांच भारतीय गेंदबाज़ों ने 35 से ज़्यादा रन दिए हैं। पिछले ढ़ाई सालों में पहली बार कोई टीम भारत के खिलाफ 200 से ज़्यादा रन बनाने में सफल रही है।

Advertisement

न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी

न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। न्यूज़ीलैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों की एक न चली और पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। न्यूज़ीलैंड के लिए साउथी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सैंटनर, सोढ़ी और फर्ग्यूसन ने 2-2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।

Advertisement