
#Alvida2018: साल 2018 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम, जिसके खिलाफ जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा
क्या है खबर?
क्रिकेट की असली पहचान टेस्ट क्रिकेट से ही होती है। हर क्रिकेटर का सपना टेस्ट खेलना होता है। क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट से ही पहचान मिली है।
टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे मुश्किल खेल भी माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा माना जाता है कि जो खिलाड़ी दुनियाभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, उसे ही इस खेल का महान खिलाड़ी कहते है।
आइये जानते हैं 2018 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम।
सलामी बल्लेबाज़
दिमुथ करुणारत्ने और चेतेश्वर पुजारा होंगे सलामी बल्लेबाज़
इस साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का चयन हमनें खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, उनकी मौजूदा रैंकिंग और इस साल के उनके खेल के आधार पर किया है।
2018 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और भारत के चेतेश्वर पुजारा होंगे।
करुणारत्ने ने इस साल कुल 8 टेस्ट में 52.57 की औसत से 736 रन बनाएं हैं। वहीं पुजारा ने इस साल 12 टेस्ट में 731 रन बनाएं हैं।
मिडिल ऑर्डर
विलियमसन, कोहली और रूट के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
इस टीम में नंबर तीन पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, नंबर चार पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और पांच नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट खेलेंगे।
विलियमसन ने इस साल 6 टेस्ट में 66.77 की औसत से 601 रन बनाएं हैं। रूट के नाम 13 मैचों में 948 रन हैं।
वहीं कोहली टेस्ट क्रिकेट में इस साल 1,000 रन पूरे करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। कोहली के नाम इस साल 12 मैचों में 1,240 रन हैं।
टेस्ट टीम
बेयरस्टो होंगे विकेटकीपर, स्टोक्स निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं 7 नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
बेयरस्टो ने इस साल 11 टेस्ट में 609 रन बनाएं हैं। वहीं स्टोक्स ने इस साल 10 टेस्ट में 537 रन बनाएं हैं। इसके साथ ही स्टोक्स के नाम 22 विकेट भी हैं।
वहीं नॉथन लॉयन स्पिन गेंदबाज़ होंगे। लॉयन ने इस साल 9 मैचों में 48 विकेट लिए हैं।
तेज़ गेंदबाज़
अब्बास, एंडरसन और रबाडा के ज़िम्मे होगी तेज़ गेंदबाज़ी
साल 2018 की बेस्ट टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा के नाम होगी।
ये तीनों गेंदबाज़ किसी भी पिच पर विकेट लेने में सक्षम हैं, और अपनी-अपनी टीम के मुख्य गेंदबाज़ हैं।
इस साल रबाडा ने 9 मैचों में 46 और एंडरसन ने 12 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। वहीं अब्बास के नाम इस साल 7 मैचों में 38 विकेट हैं।
जानकारी
2018 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम
2018 की विश्व की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम- दिमुथ करुणारत्ने, चेतेश्वर पुजारा, केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली (उप-कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, नॉथन लॉयन, मोहम्मद अब्बास, कगीसो रबाडा, जेम्स एंडरसन