न्यूज़ीलैंड में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, भारत के लिए लगाया सबसे तेज़ विकेटों का शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। दरअसल शमी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल को पवेलियन भेज कर ये उपलब्धि हासिल की। आपको बता दें कि तेज़ गेंदबाज़ बुमराह को आराम दिए जाने के कारण शमी को वनडे टीम में खेलने का मौका मिला है।
BCCI ने ट्वीट कर दी बधाई
इरफान पठान को पछाड़ कर शमी बने नंबर वन
वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले तेज़ गेंदबाज़ शमी ने तीन कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। शमी ने वनडे क्रिकेट में अपने 56वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था। पठान ने 59वें वनडे में विकेटों का शतक पूरा किया था। हालांकि शमी ने वनडे क्रिकेट में अभी तक एक मैच में पांच विकेट नहीं लिए हैं।
शमी ने की कुंबले और ज़हीर खान की बराबरी
मोहम्मद शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में 6 ओवरों में 2 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही शमी के वनडे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनके घर में 14 विकेट हो गए हैं और उन्होंने अनिल कुंबले और ज़हीर खान की भी बराबरी कर ली है। इन दोनों दिग्गज गेंदबाज़ों ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 14-14 विकेट चटकाए थे।
भारत के लिए वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक विकेट लेने के साथ ही शमी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। शमी से पहले ये रिकॉर्ड इरफान पठान (59 वनडे) के नाम था। इस सूची में तीसरे नंबर पर ज़हीर खान (65 वनडे) और चौथे नंबर पर अजीत अगरकर (67 वनडे) हैं। वहीं इस सूची में पांचवे नंबर पर भारत के दिग्गज गेंदबाज़ जवागल श्रीनाथ (68 वनडे) के नाम है।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम दर्ज है। राशिद ने 44 मैचों में इस कीर्तिमान को अपने नाम किया था। इस सूची के टॉप पांच की बात करें, तो इसमें किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का नाम नहीं है।