रवि शास्त्री ने दिए संकेत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में रोहित-धवन को मिल सकता है आराम
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ऐतिहासिक वनडे सीरीज़ जीतने के बाद भारतीय टीम अब टी-20 सीरीज़ में भी न्यूज़ीलैंड को मात देने की तैयारी कर रही है। न्यूज़ीलैंड से टी-20 सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से घर में सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलनी है। पांचवे वनडे में जीत के बाद साक्षात्कार में कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज़ में कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में कुछ खिलाड़ियों को आराम देने की सोच रहे हैं- शास्त्री
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कोच रवि शास्त्री ने कहा, "टीम में अभी भी एक या दो स्थान ऐसे हैं जहां हम देख रहे हैं। सामान्य तौर पर टीम खुद को चुनती है। खिलाड़ी विश्व कप से पहले पांच मैचों में फार्म नहीं खोने वाले हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में कुछ खिलाड़ियों को आराम देने की सोच रहे हैं। शमी को आराम की ज़रूरत है। रोहित औऱ धवन को भी आराम मिल सकता है।"
पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका
शास्त्री ने आगे कहा, "खिलाड़ी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें आराम की ज़रूरत है। साथ ही सीनियर खिलाड़ी को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को भी परखने का मौका मिल जाएगा।" रोहित और धवन को आराम देने की बात से लगता है कि पृथ्वी और मयंक को ओपनिंग स्लॉट में जगह मिल सकती है। वहीं लोकेश राहुल को भी मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ बुमराह की वापसी हो सकती है।
इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में मिल सकता है मौका
भारत को ऑस्ट्रेलिया से घर में दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। विश्व कप से पहले भारत की ये आखिरी वनडे सीरीज़ होगी। इस सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिनमें अक्षर पटेल, विजय शंकर, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कोच रवि शास्त्री ने बातचीत में ऐसे संकेत दिए हैं, जैसे टीम प्रबंधन इस सीरीज़ से विश्व कप की बेंच मज़बूत करना चाहता है।
विराट की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज़ में कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है। कोहली को BCCI ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज़ में आराम दिया था।
24 फरवरी से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत पहले टी-20 के साथ 24 फरवरी को होगी। इसके बाद 27 फरवरी को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद, दूसरा वनडे मैच 5 मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे मैच 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे मैच 10 मार्च को मोहाली और सीरीज़ का पांचवा और आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा। 2019 विश्व कप से पहले भारत की ये आखिरी वनडे सीरीज़ होगी।