किस्से क्रिकेट के: आज ही के दिन अनिल कुंबले पूरी पाकिस्तानी टीम पर पड़े थे भारी
कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिनको तोड़ पाना आसान नहीं होता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड आज के दिन यानी 7 फरवरी को भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने बनाया था। दरअसल, आज ही के दिन 7 फरवरी, 1999 को कुंबले ने पकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।
दिल्ली में कुंबले ने रचा था इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले कुंबले विश्व के दूसरे और एशिया के इकलौते गेंदबाज़ हैं। कुंबले ने पाक के खिलाफ दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में ये कारनामा किया था। उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुंबले ने 26.3 ओवरों में 9 मेडन के साथ 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे। कुंबले के इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने उस टेस्ट मैच में 212 रनों से जीत दर्ज की थी।
कुंबले ने एक पारी में लिए थे 10 विकेट
कुंबले से पहले जिम लेकर कर चुके हैं ये कारनामा
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिम ने टेस्ट की एक पारी में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
10 विकेट लेने में कप्तान अज़हर ने की थी कुंबले की मदद
पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेने में उस समय के भारतीय टीम के कप्तान अज़हर ने कुंबले की मदद की थी। कुंबले ने सबसे पहले शाहिद अफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद सभी विकेट झटके। जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाज़ी कर रहे जवागल श्रीनाथ से कहा था कि वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदे डालें, जिससे उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को आखिरी विकेट मिल सके।
इन पाक बल्लेबाज़ों को कुंबले ने किया था आउट
दिल्ली टेस्ट में कुंबले ने सबसे पहले 101 रनों पर अफरीदी का विकेट लिया था। उसके बाद उन्होंने इजाज़ अहमद, इंजमाम, मो. यूसुफ, मोइन खान, सईद अनवर, सलीम मलिक, मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक और वसीम अकरम को पवेलियन भेजा था। कुंबले ने आज से ठीक 20 साल पहले ये कारनामा किया था और कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ना हर गेंदबाज़ का सपना होता है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में कई भारतीय गेंदबाज़ एक पारी में 10 विकेट ले चुके हैं।
पूरे मैच का लेखा-जोखा
भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 252 रन बनाएं थे। इसके बाद पाकिस्तान को पहली पारी में 172 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 339 रन बनाएं थे। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 420 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाक टीम 207 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। कुंबले ने इस टेस्ट में 14 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला था।
अनिल कुंबले का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उन्होंने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट भी लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुंबले के नाम एक शतक भी दर्ज है।