जानिए विश्व कप में पाकिस्तान से मैच खेलने पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा
जहां एक तरफ देश में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोग पाकिस्तान और आतंकी संगठनो को करारा जवाब देने की बात कर रहे हैं, वहीं क्रिकेट जगत में भी आतंक के खिलाफ अलग-अलग तरीके से आवाज़ उठी हैं। इसी कड़ी में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना चाहिए या नहीं। आइये जानते हैं कि विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा।
सरकार और BCCI जो फैसला लेगी हम उसके साथ हैं- विराट कोहली
विश्व कप में IND Vs PAK पर विराट कोहली ने कहा, "पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम देश, सरकार और BCCI के साथ खड़े हैं। सरकार और BCCI जो फैसला लेगी हम उसके साथ हैं।"
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- पाक से खत्म हो हर संबध
एक न्यूज़ चैनल से बीतचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि 2019 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक समर्थक पाकिस्तान से हर संबध खत्म होने चाहिए। गांगुली ने आगे कहा कि पुलवामा हमले के बाद माहौल अलग है। हम पहले भारतीय हैं और उसके बाद क्रिकेटर। एक तरफ आपके जवानों पर हमला हो और दूसरी तरफ आप उस देश के साथ क्रिकेट खेले। ये नहीं हो सकता।
पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए ICC पर दबाव डालना चाहिए- चेतन चौहान
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान ने कहा, "सबसे बेहतर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करना है। वहां आतंकवाद के बढ़ने से हर देश चिंतित है।" उन्होंने कहा, "हमें पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने के लिए ICC पर दबाव डालना चाहिए। यदि पाकिस्तान विश्व कप नहीं खेलता है तो ICC को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन भारत के न खेलने से ICC को नुकसान होगा। भारत 65 से 70 फीसदी स्पॉन्सरशिप लाता है।"
विश्व कप देश से बड़ा नहीं हो सकता- अज़हर
पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने कहा, "जब हम पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेल रहे हैं, तो हमें उनसे कहीं नहीं खेलना चाहिए। विश्व कप देश से बड़ा नहीं हो सकता है। ICC और BCCI को जल्द ही इसका हल निकालना चाहिए।"
जानिए गंभीर, हरभजन और चहल ने क्या कुछ कहा
पुलवामा हमले के बाद गौतम गंभीर ने कहा, "हां, अलगाववादियों से बातचीत करें, पाकिस्तान से बातचीत करें, लेकिन ये बातचीत टेबल पर बैठकर नहीं, युद्ध के मैदान में ही होनी चाहिए।" हरभजन सिंह ने भी विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भारत इतनी मज़बूत टीम है कि पाक से बिना खेले जीत सकती है। वहीं युजवेंद्र चहल ने कहा, "ये हमारे हाथ में नहीं है, अगर BCCI कहेगा, तो हम नहीं खेलेंगे।"
सबसे अलग है लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर की राय
गावस्कर ने कहा कि अगर भारत विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलता है तो नुकसान भारत को ही होगा। हम उनसे नहीं खेलेंगे, तो हम उन्हें 2 अंक दे देंगे। हम पहले भी पाकिस्तान को हराते आए हैं और इस बार भी उन्हें आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। आगे उन्होंने कहा, "BCCI पाक को विश्व कप से बाहर करने की कोशिश कर सकती है, लेकिन ये मुमकिन नहीं है। इसके लिए दूसरे सदस्य देशों की स्वीकृति चाहिए होगी।"
विश्व कप में पाकिस्तान के साथ ज़रूर हो मैच- सचिन तेंदुलकर
न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने कहा, "भारत ने विश्व कप में पाक के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। अब दोबारा उन्हें हराने का समय आ गया है। हम उन्हें आसानी से 2 अंक नहीं दे सकते। इससे उन्हें टूर्नामेंट में मदद मिलेगी" आगे उन्होंने कहा, "मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है और मेरा देश जो भी फैसला करेगा, मैं तहे दिल से उसका समर्थन करूंगा।"
क्रिकेट में समुदायों को एकजुट करने की अद्भुत क्षमता है- ICC चीफ डेव रिचर्डसन
ICC चीफ डेव रिचर्डसन ने संकेत दिए कि विश्व कप की अनुसूची में कोई बदलाव नहीं होगा। रिचर्डसन ने कहा, "इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप में कोई भी मैच योजना के अनुसार आगे नहीं बढ़ेगा।" आगे उन्होंने कहा, "क्रिकेट में लोगों को एक साथ लाने और समुदायों को एकजुट करने की अद्भुत क्षमता है और हम अपने सदस्यों के साथ उस आधार पर काम करेंगे।"
भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद देशभर में अलग-अलग तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है। इस वक्त हम सभी सदमे की स्थिति में हैं और इससे उबरने में वक्त लगेगा, लेकिन हमारे विचार में भारत को मैच का बहिष्कार नहीं करना चाहिए और विश्व कप में एक बार फिर पाकिस्तान को बुरी तरह हराना चाहिए।
CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
बृहस्पतिवार, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ये हमला स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा किया गया था। आतंकी आदिल ने कार के ज़रिए CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।