भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे में भारत की जीत, जानिये कौन-कौन से रिकॉर्ड टूटे और बने
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 298 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
भारत ने बराबर की सीरीज़
दूसरे वनडे को 6 विकेट से जीत कर भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है। शानदार शतक बनाने वाले कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला। सीरीज़ की तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।
कप्तान कोहली ने किया कमाल
दूसरे वनडे में चेज़ मास्टर विराट कोहली ने 104 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। चेज़ करते हुए विराट का यह 24वां शतक था। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में विज़िटिंग खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज़्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक के मामले में कोहली (64) तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
धोनी और कार्तिक ने खेली मैच जिताऊ पारी
ऑस्ट्रेलिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, एक समय भारत के 160 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद धोनी ने कोहली के साथ मिल कर 82 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। कोहली के आउट होने के बाद भारत को 57 रनों की ज़रूरत थी, जिसे धोनी और कार्तिक ने मिल कर आसानी से बना लिया। धोनी ने नाबाद 55 और कार्तिक ने नाबाद 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
भुवनेश्वर और शमी ने की शानदार गेंदबाज़ी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत एक बार फिर खराब रही। भुवनेश्वर और शमी ने 26 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद बीच के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने वाली ऑस्ट्रेलिया को इन दोनों गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में झटके देकर बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर ने 45 रन देकर 4 और शमी ने 58 रन देकर 3 विकेट लिए।
सिराज के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
दूसरे वनडे में कोहली ने सिराज को डेब्यू करने का मौका दिया। इस मैच में सिराज ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 76 रन दे डालें। इसके साथ ही वह डेब्यू मैच में सबसे ज़्यादा रन देने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए।
शॉन मार्श की शतकीय पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में शॉन मार्श ने चार नंबर पर खेलते हुए 131 रनों की शानदार पारी खेली। मार्श ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। मार्श ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा और करियर का 7वां शतक जड़ा। इसके साथ ही भारत के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी भी कंगारू बल्लेबाज़ द्वारा ये पहला शतक रहा। पिछले 8 वनडे मैचों में मार्श का ये चौथा शतक है।
इस खबर को शेयर करें