#MIvCSK: हार्दिक पंड्या के दम पर मुंबई ने CSK को दी मात, जानिए मैच के रिकॉर्ड्स
IPL 2019 के 15वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी MI ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 170 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 133 रन ही बना सकी। CSK के लिए केदार जाधव ने 58 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जानिए मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।
सूर्यकुमार यादव ने खेली जुझारू पारी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही थी। एक समय 8वें ओवर में 45 रन पर ही मुंबई के दोनों सलामी बललेबाज़ रोहित (13) और क्विंटन डिकॉक (4) पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन तीन नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने पहले पावर-प्ले में तेज़ी से और उसके बाद संयम से खेलते हुए 43 गेंदो में 59 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार ने एक छक्का और 8 चौके लगाए।
हार्दिक पंड्या और कीरन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी
शुरूआती झटको से उबरने के बाद एक समय मुंबई 17वें ओवर में 112 रनों पर 4 विकेट गवां चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि मानो MI, 150 से ज़्यादा रन नहीं बना पाएगी, लेकिन हार्दिक पंड्या (25 रन 8 गेंद) और कीरन पोलार्ड (17 रन 7 गेंद) की तूफानी पारियों ने मुंबई की लोकल वाली स्पीड को एक्सप्रेस की रफतार दी और टीम का स्कोर 170 तक पहुंचा दिया। हार्दिक ने 3 और पोलार्ड ने 2 छक्के लगाए।
ब्रावो और रैना ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड
ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 49 रन दिए। इसके साथ ही ब्रावो CSK के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में 16 रन पर ही पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही रैना के नाम मुंबई के खिलाफ 800+ रन हो गए हैं। IPL में किसी एक टीम के खिलाफ 800+ रन बनाने वाले रैना पहले बल्लेबाज़ हैं।
CSK के लिए 4,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने एम एस धोनी
इस मैच में एम एस धोनी ने 21 गेंदो में 12 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। लेकिन फिर भी वह CSK के लिए 4,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। धोनी से पहले सुरेश रैना यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में एस एस धोनी 8वें नंबर पर हैं। इस सूची में 5,000 से ज़्यादा रन बनाकर सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं।
इस तरह MI को मिली जीत
बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में CSK के बल्लेबाज़ बुरी तरह फ्लॉप रहे। हालांकि, केदार जाधव ने CSK के लिए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह CSK को जीत नहीं दिला सके। मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट लिए। वहीं जेसन बेहरनडार्फ ने 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।