
IPL 2019 के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें शेड्यूल
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीज़न यानी IPL 2019 के पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है।
भारत में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए अभी सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ही ऐलान हुआ है। IPL 2019 का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा।
क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
IPL ने ट्वीट कर दी जानकारी
🚨 Announcement 🚨: The #VIVOIPL schedule for the first two weeks is out. The first match of the 2019 season will be played between @ChennaiIPL and @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) February 19, 2019
Details - https://t.co/wCi6dYHlXL pic.twitter.com/TaYdXNKVSx
क्या आप जानते हैं?
शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र BCCI ने सिर्फ 17 मैचों के कार्यक्रम का ऐलान किया है। साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि शेड्यूल में बदलाव हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बाकी के मैच विदेश में खेले जा सकते हैं।
IPL 2019 नीलामी
IPL 2019 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश
IPL 2019 की नीलामी में 8 टीमों ने 60 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 106.8 करोड़ रुपये खर्च किए।
इस नीलामी में सबसे मंहगे उनादकट और वरून चक्रवर्ती बिके। उनादकट को राजस्थान ने 8.4 करोड़ रुपये और वरून को पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा।
नीलामी में पंजाब ने सैम कर्रन को 7.2 करोड़ रुपये और RCB ने ऑलराउंडर शिवम को 5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।
वहीं कोलकाता ने कार्लोस ब्राथवेट को 5 करोड़ में खरीदा।
ट्विटर पोस्ट
IPL 2019 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
A look at the Top Buys at the VIVO #IPLAuction 2019. pic.twitter.com/mFJgHyyVA1
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
नीलामी
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार
IPL 2019 की नीलामी में 351 खिलाड़ियों की बोली लगी थी, जिसमें टीम मालिकों ने सिर्फ 60 खिलाड़ियों पर ही अपना पैसा खर्च किया।
इस बार की नीलामी में जहां कुछ खिलाड़ी बेहद कम कीमत में बिके तो कई स्टार खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला।
IPL के 12वें सीज़न की नीलामी में ब्रैंडन मैकुलम, हाशिम आमला, हज़रतुल्लाह जज़ई, डेनियल क्रिस्टन, डेल स्टेन, सौरभ तिवारी और क्रिस जॉर्डन जैसे बड़े खिलाड़ियों को कई खरीदार नहीं मिला।
क्या आप जानते हैं?
पांचवी बार IPL में पहला मैच खेलेगी चेन्नई
IPL 2019 का पहला मैच चेन्नई (CSK) औऱ बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। CSK पांचवी बार इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बार पहला मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई और कोलकाता 6-6 के नाम है।