पहली बार एक साथ क्रिकेट खेलेंगे महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी, आमने-सामने हो सकते हैं कोहली-हरमनप्रीत
क्या है खबर?
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट ने काफी तरक्की की है। लेकिन आज भी लोकप्रियता, कमाई और फैन फॉलोइंग में पुरूष क्रिकेटरों से महिला क्रिकेटर काफी पीछे हैं।
इस दूरी को कम करने के लिए BCCI समय-समय पर नए-नए कदम उठाती रहती है, लेकिन इस बार रॉयल चैलेंज ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने कि लिए एक #ChallengeAccepted कैंपेन का आयोजन किया है।
इस कैंपेन के तहत पहली बार महिला और पुरुष क्रिकेटर एक साथ खेलते दिख सकते हैं।
चैलेंज
जानिए क्या है #ChallengeAccepted कैंपेन
जिस तरह टेनिस और बैडमिंटन में मिक्स टीम में महिला और पुरूष साथ खेलते हैं, उसी तरह क्रिकेट के मैदान में भी महिला और पुरूष एक साथ क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, रॉयल चैलेंज ने मिक्स जेंडर मैच के लिए #ChallengeAccepted कैंपेन का आयोजन किया है।
हाल ही में भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने भी इस बात की पुष्ठी की और इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया।
मिताली राज भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर चुकी हैं।
वीडियो
मैं चैलेंज एक्सेप्ट कर रही हूं- हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने ट्विटर पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "जब महिलाओं के खेल की बात हो, तो सभी रूढ़ियों को तोड़ने का यही सही समय है। यही कारण है कि मैं @rcgameforlife के साथ हाथ मिला रही हूं और #ChallengeAccepted कर रही हूं। आइए पहले मिश्रित-लिंग टी-20 मैच के लिए अपना समर्थन दिखाएं।"
इस वीडियो में हरमनप्रीत कौर के साथ विराट कोहली, मिताली राज और वेदा कृष्मामुर्ति भी दिखाई दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
हरमनप्रीत और मिताली ने मिश्रित-लिंग टी 20-मैच का किया समर्थन
It’s time to shatter all the stereotypes when it comes to women’s sport. That is exactly why I’m joining hands with @rcgameforlife and saying #ChallengeAccepted. Let's show our support for the first ever mixed-gender T20 match: https://t.co/dclgVmwL1N. pic.twitter.com/F9tHGpJ9Wz
— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) April 2, 2019
रिपोर्ट
2019 विश्व कप के बाद होगा मिश्रित-लिंग टी-20 मैच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2019 विश्व कप के बाद मिश्रित-लिंग टी-20 मैच का आयोजन हो सकता है।
लेकिन अभी इस बात की पुष्टी नहीं है कि इसमें सिर्फ RCB के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे या IPL में शामिल अन्य खिलाड़ी भी इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनेंगे।
सोशल मीडिया पर इस कैंपेन के तहत लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं कि इस मैच का आयोजन होना चाहिए या नहीं। RCB ने फैंस से वोट करने की अपील भी की है।