ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कार्तिक की छुट्टी, राहुल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज़ के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे, दोनों सीरीज़ के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। साथ ही किसी भी सीनियर खिलाड़ी को आराम नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी।
ऋषभ पंत और सिद्धार्थ कौल को वनडे सीरीज़ में मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ दोनों में ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल को टी-20 सीरीज़ और पहले दो वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
वनडे सीरीज़ में कार्तिक को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। कार्तिक की जगह रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर युवा ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टी-20 सीरीज़ में दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की वनडे और टी-20 टीम में वापसी हुई है। राहुल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ काफी रन बनाए थे।
खलील अहमद की टीम से छुट्टी, उमेश और कौल को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को टीम में जगह नहीं मिली है। खलील की जगह तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को वनडे सीरीज़ में टीम में शामिल किया गया है। वहीं टी-20 सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की वापसी हुई है। इसके साथ ही टी-20 सीरीज़ में पहली बार मयंक मार्कंडे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। साथ ही ऑलराउंडर विजय शंकर को टी-20 और वनडे दोनों सीरीज़ में मौका मिला है।
टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडे।
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और कुलदीप यादव। आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, केदार जाधव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव।