विश्व कप में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं विराट कोहली- रवि शास्त्री
पिछले दो सालो से भारतीय टीम में चार नंबर पर बल्लेबाज़ की टेंशन लगातार बनी रही है। 2017 से भारत इस पोज़ीशन पर 11 बल्लेबाज़ों को आज़मा चुका है। इस बीच सवाल उठ रहे थे कि विश्व कप में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कौन करेगा। कप्तान कोहली जहां अंबाती रायडू को इस पोज़ीशन का दावेदार मानते हैं। वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली विश्व कप में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
परिस्थिति की मांग पर कोहली चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं- शास्त्री
बुधवार को स्पोर्ट्स वेबसाइट Cricbuzz से बातचीत में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में परिस्थितियों की मांग पर विराट कोहली चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
भारतीय टॉप ऑर्डर को हम अलग कर सकते हैं- रवि शास्त्री
Cricbuzz को दिए साक्षात्कार में शास्त्री ने कहा, "इस भारतीय टॉप ऑर्डर में अच्छी बात यह है कि हम इन्हें अलग कर सकते हैं। विराट जैसा कोई नंबर तीन पर आ सकता है और कोहली चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "हम बल्लेबाज़ी में और ज़्यादा संतुलन लाने के लिए टीम में एक अच्छा नंबर तीन का बल्लेबाज़ डाल सकते हैं। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में संतुलन के लिए ऐसा किया जा सकता है।"
रायडू या कोई और बल्लेबाज़ कर सकता है तीन नंबर बैटिंग- शास्त्री
शास्त्री ने कहा, "विराट की जगह रायडू या कोई और नंबर तीन पर आ सकता है, कोहली चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसका फैसला हम परिस्थिति के हिसाब से इंग्लैंड में करेंगे।" आगे उन्होंने कहा, "टॉप तीन को अलग करने से बल्लेबाज़ी और मज़बूत हो सकती है। विश्व कप में टीम अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को जल्दी गंवाना नहीं चाहेगी। एक बड़े टूर्नामेंट में आप 18-3 या 16-4 नहीं होना चाहते हैं। हमें चार नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाज़ चाहिए।"
वनडे क्रिकेट में चार नंबर का स्थान होता है बेहद महत्वपूर्ण
वनडे में चार नंबर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह एक ऐसी पोज़ीशन होती है जिसके चारों ओर पूरी पारी घूमती है। इस पोज़ीशन पर खेलने वाला बल्लेबाज़ हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम होना चाहिए। विश्व कप को शुरू होने में लगभग तीन महीने बचे हैं। ऐसे में भारत को जल्द ही इस पहेली को सुलझाना होगा। और अगर रायडू ही चार नंबर के बल्लेबाज़ हैं तो ऐसे बयान उनके प्रदर्शन में फर्क पैदा कर सकते हैं।