
अश्विन द्वारा मांकड़ आउट होने पर पहली बार बोले जोस बटलर, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
IPL 2019 के शुरूआती 15 मैच जहां एक तरफ रोमांच से भरपूर रहे। वहीं इस सीज़न में कई विवाद भी देखने को मिले।
हालांकि, अश्विन का जोस बटलर को मांकड़ आउट करना इस सीज़न का अभी तक का सबसे बड़ा विवाद है।
इस घटना के बाद जहां कुछ पूर्व खिलाड़ी अश्विन के साथ थे, तो वहीं कुछ अश्विन की जमकर आलोचना कर रहे थे।
इस सब के बीच पहली बार जोस बटलर ने इस मुद्दे पर खुल कर बात की।
बातचीत
गेंदबाज़ अपना रन-अप पूरा करने के बाद बॉल डालने से पहले रुक नहीं सकता- बटलर
ESPNcricinfo से बातचीत में जोस बटलर ने कहा, "हम सभी जानते है की मांकड़ आउट भी क्रिकेट का एक नियम है। जो बल्लेबाज़ को गलत फायदा उठाने से रोकने के लिए बनाया गया है।"
आगे उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि इस नियम में एक बारीक लाइन भी है। जो यह कहती है कि गेंदबाज़ अपना रन-अप पूरा करने के बाद बॉल डालने से पहले रुक नहीं सकता है।"
बातचीत
मैं चाहूँगा कि ऐसा विवाद दोबारा न हो- बटलर
बटलर ने आगे कहा, "आउट होने के बाद मैं बहुत निराश था। मुझे ये अंदाज़ बिलकुल भी पसंद नहीं आया। मुझे लगा कि टूर्नामेंट के शुरुआत में ही ये एक बड़ा विवाद है। सच में ये IPL की एक निराशाजनक शुरुआत थी।"
आगे बटलर ने कहा, "आउट होने के एक दिन बाद तक मैं बहुत निराश था, लेकिन अगले दिन से दोबारा मैं अपने काम में लग गया। लेकिन मैं चाहूँगा कि ऐसा विवाद दोबारा न हो।"
'मांकड़' आउट विवाद
जानिए क्या था पूरा विवाद
बीती 25 मार्च को पंजाब और राजस्थान के बीच मैच में अश्विन जब गेंदबाज़ी करने जा रहे थे, तब नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े बटलर क्रीज़ से बाहर निकल गए, तभी अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया।
क्रिकेट के नियमों के तहत बटलर आउट हुए, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जा रहा था।
इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि BCCI भी इस घटना पर दो भागों में बंट गया था।
व्यक्तिगत
मांकड़ आउट पर क्रिकेट के नियम
ICC के क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज़, गेंदबाज़ के फॉलोथ्रू यानी उसके गेंद रिलीज़ करने से पहले ही क्रीज़ छोड़ देता है तो गेंदबाज़ उसे बिना चेतावनी दिए रन आउट कर सकता है।
घटनाएं
इन मैचों में टीमों ने मांकड़ आउट नहीं लिया
1987 विश्व कप के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज़ के कर्टनी वाल्श ने पाकिस्तान के आखिरी खिलाड़ी सलीम जाफर को मांकडआउट लेने से मना कर दिया था।
2003 में मुल्तान में पाकिस्तान के उमर गुल को भी बांग्लादेश के मोहम्मद रफीक ने मांकड़ आउट नहीं किया था।
2012 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ में आर अश्विन ने श्रीलंका के लाहिरू थिरिमाने के खिलाफ मांकड़ आउट की अपील की थी, लेकिन कप्तान सहवाग ने उन्हें आउट लेने से मना कर दिया था।