#Alvida2018: साल 2018 की क्रिकेट की दुखद घटनाएं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी
2018 में क्रिकेट में कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिसे खेल प्रेमी से लेकर क्रिकेटर तक भुलाना चाहेंगे। इस साल जहां कुछ क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर कुछ ऐसी घटनाएं भी घटी, जो जेंटलमैन का गेम कहे जाने वाले इस खेल के लिए बदनुमा दाग साबित हुई। आज हम आपको 2018 की ऐसी ही पांच घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चर्चा अगले कई सालों तक रहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने की गेंद से छेड़छाड़
मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को झकझोर दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए। बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया और घटना में शामिल स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया।
अगले साल खत्म होगा स्मिथ और वॉर्नर पर लगा बैन
आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा एक-एक साल का बैन अगले साल मार्च के आखिर में खत्म होगा। वहीं बैनक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीने का बैन बीते शनिवार को खत्म हो गया है।
भारतीय महिला टीम का कोच विवाद
इस साल ICC महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के बुरी तरह हारने के बाद मिताली ने कोच रमेश पोवार और COA की सदस्य डायना एडुल्जी पर गंभीर आरोप लगाए। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को टीम में जगह नहीं दी गई थी। इस विवाद के बीच हरमनप्रीत और मंधाना ने पोवार को 2021 तक कोच बनाने की मांग की। एडुल्जी ने भी हरमनप्रीत और मंधाना का साथ दिया, जिससे मामला गंभीर हो गया था।
BCCI ने डब्लयूवी रमन को नियुक्त किया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच
BCCI ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और 21 दिसंबर, 2018 को डब्लयूवी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त कर पूरे मामले को शांत किया।
शमी-हसीन विवाद
मुलाकात, दोस्ती, मोहब्बत और फिर शादी के बंधन में बंधने वाले भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद ने खूब सुर्खिया बटोरी। दरअसल हसीन जहां ने अचानक मीडिया में आकर शमी पर मैच फिक्सिंग और शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में वह मैच फिक्सिंग की बात से पलट गई थी। इस पूरे मामले को मीडिया ने खूब जगह दी थी, लेकिन अब दोनों अपने-अपने काम में लग गए हैं।
क्रिकेट पर अलजज़ीरा का स्टिंग ऑपरेशन
इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था। दरअसल अलजज़ीरा ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया था कि 2011-12 के दौरान कुल 15 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 26 बार स्पॉट फिक्सिंग हुई थी। इस फिक्सिंग में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि ICC ने अलजज़ीरा के इस दावे को खारिज किया था। अलजज़ीरा ने इस स्टिंग की डॉक्यूमेंट्री को 'क्रिकेट्स मैच फिक्सर्स: द मुनावर फाइल्स' का नाम दिया है।
विराट कोहली का भारत छोड़ो विवाद
विरोट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दे रहे थे। दरअसल विराट की ऐप पर एक फैन ने उन्हें ओवररेटेड बल्लेबाज़ कहा था और खुद को इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों का फैन बताया था। इस पर विराट ने उस फैन को भारत छोड़कर कहीं दूसरी जगह जाने की सलाह दे दी थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विराट की खूब आलोचना हुई थी।