Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: क्या है 'थ्री-मीटर नियम' जिसने शुभमन गिल को पहुंचाया फायदा? 
शुबमन गिल ने शनिवार को अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: क्या है 'थ्री-मीटर नियम' जिसने शुभमन गिल को पहुंचाया फायदा? 

Mar 11, 2023
07:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन एक रोचक घटना सामने आई। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर तीन मीटर नियम के तहत आश्चर्यजनक रूप से लेग बिफोर विकेट (LBW) होने से बच गए। यह घटना भारतीय पारी के 18वें ओवर में हुई और इसने क्रिकेट फैंस को हैरानी में डाल दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

रिपोर्ट

ऑन-फील्ड अंपायर ने नकारी ऑस्ट्रेलिया की मांग 

गिल के पैड पर गेंद लगते ही सभी कंगारू खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो से LBW देने की अपील करने लग गए। इस पर अंपायर ने गिल को नॉट आउट करार दे दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) की मांग कर ली। इसके बाद विकेट की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए मामले को तीसरे अंपायर के पास देखने के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्ट

3 मीटर नियम के तहत नॉट आउट दिए गए गिल 

तीसरे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने अपील को अच्छी तरह देखा और मैदानी अंपायर फैसले को बरकरार रखा। तीसरे अंपायर के निर्णय ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हैरान कर दिया। इस निर्णय के पीछे के नियम को समझना मुश्किल नहीं है। दरअसल, गिल को 'थ्री-मीटर नियम' लागू होने के कारण नॉट आउट दिया गया। जब गेंद गिल के पैड से टकराई तो प्रभाव (गेंद के यात्रा करने और स्टंप्स हिट करने की दूरी) का बिंदु 3 मीटर से अधिक था ।

रिपोर्ट

आसान भाषा में समझें नियम

नियम यह कहता है कि जब बॉल पैड से टकराती है और टप्पा खाने के बाद स्टंप तक पहुंचने की दूरी 3 मीटर से अधिक हो तो, तीसरा अंपायर नियम के तहत बल्लेबाज को नॉउट करार देता है। इसके बाद गेंद भले ही विकेट से टकराती हुई क्यों न नजर आ रही हो। हालांकि, इस नियम से बल्लेबाज को तो फायदा मिलता है, लेकिन फील्डिंग टीम को नुकसान झेलना पड़ता है।

Information

नियम को लेकर मतभेद भी

इस नियम को लेकर कई तरह के मतभेद भी है। दिग्गजों का कहना है कि जब तकनीक से साफ दिखाई दे रहा होता है कि बॉल विकेट को हिट कर रही है तो इस नियम से बल्लेबाज को बचाना तार्किक नहीं है।

रिपोर्ट

गिल ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक 

इस बीच युवा गिल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमा दिया। उन्होंने 54.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 128 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी जमाया। गिल भारत के ऐसे पहले ओपनर बन गए जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए। वह ओवरऑल ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने।

रिपोर्ट

अहमदाबाद टेस्ट में भारत पहली पारी के आधार पर अब भी 191 रन पीछे 

भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 289/3 रन बना लिए हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 191 रन पीछे है। तीसरे दिन भारत की ओर से गिल के शतक के अलावा विराट कोहली ने 29वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। वह 128 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। रविंद्र जडेजा 16 रन पर उनका साथ दे रहे हैं। आउट होने वालों में रोहित शर्मा (35), चेतेश्वर पुजारा (42) शामिल रहे।