भारत बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद सिराज ने लगातार दूसरे मैच में झटके चार विकेट
हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 12 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। इस मैच में भारत से बल्लेबाजी में शुभमन गिल (208) ने शानदार दोहरा शतक लगाया था। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दूसरी बार सिराज ने झटके चार विकेट
सिराज ने पहले ओवर से ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने डेवोन कॉनवे को कुलदीप यादव के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद टॉम लैथम उनके दूसरे शिकार बने। सिराज ने इसके बाद मिचेल सेंटनर और हेनरी शिपली को आउट किया। 10 ओवरों में उन्होंने 46 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इस दौरान दो ओवर मेडेन भी फेंके। यह दूसरा मौका है जब सिराज ने वनडे में चार विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है सिराज का वनडे करियर?
सिराज ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण किया था। वह उस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे। उन्होंने अब तक 20 वनडे में 21.05 की औसत और की 4.75 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लिए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 15 वनडे पिछले साल खेले थे, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए। वह तेजी से इस प्रारूप में भारत के प्रमुख गेंदबाज बनकर उभरे हैं।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए। शुभमन गिल (208) ने शानदार दोहरा शतक बनाया। 350 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 140 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।
श्रीलंका के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
इस सीरीज से पहले सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में 10.22 की औसत और 4.10 की इकॉनमी रेट से कुल नौ विकेट लिए थे। सिराज ने गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद ईडन गार्डन में उन्होंने 30 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की थी। इसी तरह तीसरे और आखिरी वनडे में उन्होंने 10 ओवरों में 32 रन देकर पहली बार चार विकेट हासिल किए थे।