बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: तेंदुलकर-द्रविड़ के इस विशेष क्लब में जगह बनाने पर होंगी चेतेश्वर पुजारा की नजरें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत दिल्ली में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट था। उस मैच में पुजारा बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर विजयी चौका जड़कर उन्होंने जीत को यादगार बना दिया। अब इंदौर में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में उनकी नजरें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के एक विशेष क्लब में जगह बनाने की होगी।
तेंदुलकर, लक्ष्मण और द्रविड़ के इस क्लब का हिस्सा बनेंगे पुजारा
पुजारा इस समय BGT में एक बड़ा कीर्तिमान रचने के बेहद करीब हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में अगर वह 69 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह इस प्रतिष्ठित सीरीज में 2,000 रन पूरे करने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे। वह BGT में 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बाद चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
BGT में ऐसे हैं पुजारा के आंकड़े
पुजारा ने BGT में अब तक 22 टेस्ट मैचों में 52.18 की औसत से 1,931 रन अपने नाम किए हैं। विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक भी निकले हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर BGT के 34 टेस्ट मैचों में 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। उनके नाम 9 शतक और 16 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं।
BGT में किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?
BGT में तेंदुलकर ने 34 मैचों में 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। इसी तरह रिकी पोंटिंग ने 29 मैचों में 8 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2,555, लक्ष्मण ने 29 मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2,434, द्रविड़ 32 मैचों में 2 शतक और 13 अर्धशतक से 2,143 और माइकल क्लार्क ने 22 मैचों में 7 शतक और 6 अर्धशतक से 2,049 बनाए हैं।
पुजारा का टेस्ट क्रिकेट करियर
35 साल के पुजारा ने अब तक खेले 100 टेस्ट मैचों में 44.07 की औसत से 7,052 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 44.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने 206 के उच्चतम स्कोर के साथ 19 शतक और 34 अर्धशतक भी जमाए हैं। वह भारत के 13वें सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। भारत और विश्व में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड तेंदुलकर (200) के नाम दर्ज है।