WPL: गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नौवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। इसमें गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लगातार 2 जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत करने वाली दिल्ली को पिछले मैच में करारी हार मिली थी। गुजरात ने पहले 2 मुकाबले लगातार गंवाए थे, लेकिन पिछले मैच में उन्हें जीत मिली थी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, मारिजान काप, जेमिमा रोड्रिगेज, लौरा हैरिस, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मनी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस। गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: स्नेह राणा (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, लौरा वूल्वार्ट, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।
कैसी होगी डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच?
डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 2 में पहले बल्लेबाजी और 2 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। 4 में से 2 मैच ऐसे रहे हैं, जिनमें पहली पारी में 200 से अधिक का स्कोर बना है। इस मैच में नई घास वाली पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है। भले ही पीछे की बाउंड्री काफी छोटी है, लेकिन इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है।
कहां लाइव देख सकते हैं मुकाबला?
WPL का लाइव प्रसारण वॉयकॉम-18 कर रही है। गुजरात बनाम दिल्ली मुकाबले को स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Jiocinema ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है। स्ट्रीमिंग के लिए कमेंट्री 5 भाषाओं में उपलब्ध कराई गई है। अपने हिसाब से जो कैमरा एंगल चुनने का विकल्प दिया गया है उसे फैंस काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। पूरी स्ट्रीमिंग फ्री में की जा रही है।