भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट के सभी टिकट बिके
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट की सारी टिकटें बिक गई हैं। मैच शुरू होने में अभी लगभग एक सप्ताह का समय बचा है और पहले दोनों टेस्ट मैचों की तरह इस मैच के भी सभी टिकट बिक गए।
टिकटों की शुरुआत कीमत 315 रूपये रखी गई थी। पेटीएम इनसाइडर ने सभी टिकटों के बिकने की पुष्टि की है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से शुरू होना है।
दिलचस्पी
लगातार तीसरा मैच होगा हाउसफुल
भारतीय फैंस ने टेस्ट क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। पहले 2 मैचों के हाउसफुल रहने के बाद तीसरे मैच का भी हाउसफुल होने तय हो गया है।
भले ही फैंस सीजन टिकट के रूप में पांचों दिन के टिकट हासिल कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई मैच तीसरे दिन से आगे नहीं गया है।
तीसरे मैच में जहां भारतीय टीम जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी तो वहीं कंगारू टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।