
इंग्लैंड के क्रिकेट स्टेडियम में गिरी बर्फ, पिच पर लगाने पड़े हीटर; तस्वीर वायरल
क्या है खबर?
भारत समेत पूरे एशिया के लोग जहां ठंडी से राहत पा रहे हैं तो वहीं इसके विपरीत इंग्लैंड में भारी बर्फबारी देखने को पड़ रही है।
इंग्लैंड के मशहूर स्टेडियम बर्फ की मोटी चादरों से ढक गए हैं। एजबेस्टन में पूरा मैदान बर्फ से ढका हुए हैं और पिच पर बड़ा हीटर लगाया गया है।
पिच पर हीटर संभवतः इसलिए लगाया गया है ताकि बर्फ के कारण उसे खराब होने से बचाया जा सके।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में भी बिछी बर्फ की चादर
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भी खूब बर्फ गिरी हुई है। पूरा लॉर्ड्स बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है। इंग्लैंड में लगातार बर्फबारी और तूफान की चेतावनी दी जा रही है।
मौसम काफी ठंडा है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे जा चुका है। इंग्लैंड में फिलहाल किसी तरह की क्रिकेट नहीं हो रही है और 6 अप्रैल से काउंटी के साथ क्रिकेट की वापसी होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
HQ this morning. ❄️#Edgbaston pic.twitter.com/o6FjrPKE6r
— Edgbaston Stadium (@Edgbaston) March 9, 2023