WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। यूपी ने 2 मैच खेले हैं एक में उन्हें जीत और दूसरे में हार मिली है। स्मृति मंधाना के नेतृत्व में बैंगलोर ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार मिली है। अंकतालिका में यूपी पहले और बैंगलोर 5वें पायदान पर है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है यूपी
यूपी के पहले मैच में ग्रेस हैरिस ने शानदार पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में उन्हें मौका नहीं मिला। ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है। टीम में दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन के रूप में विश्व स्तरीय ऑलराउंडर मौजूद हैं। टीम बैंगलोर के खिलाफ भी इन खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है बैंगलोर की टीम
बैंगलोर को WPL शुरू होने से पहले सबसे संतुलित और मजबूत टीम माना जा रहा था, लेकिन लगातार 3 हार ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया है। स्मृति, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह के रूप में टीम के पास बड़ी मैच विनर हैं, लेकिन टीम जीत नहीं पा रही है। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शट्ट, रेणुका सिंह।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हैरिस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। स्मृति ने इस टूर्नामेंट में 35, 23 और 18 के स्कोर बनाए हैं। वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगी। पेरी ने 31, 13 और 32 के स्कोर बनाए हैं। उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दीप्ति को इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 विकेट मिला है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलिसा हीली (कप्तान) और ऋचा घोष। बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, ग्रेस हैरिस और हीथर नाइट। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा, एलिस पेरी और ताहलिया मैकग्राथ। गेंदबाज: राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह और मेगन शट्ट। बैंगलोर और यूपी के बीच होने वाला यह मैच 10 मार्च (शुक्रवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।