भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहले वनडे मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 12 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक (208) की मदद से 349/8 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 337 रन ही बना सकी। कीवी टीम से माइकल ब्रेसवेल (140) ने शानदार शतक लगाया। पहले वनडे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
टिकने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रोहित
रोहित शर्मा आज एक बार फिर क्रीज पर टिकने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 38 गेंदों में 34 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने पहले विकेट लिए 60 रन जोड़े। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी वह क्रीज पर जमने के बाद आउट हो रहे थे। दिलचस्प आंकड़ा यह है कि रोहित वनडे क्रिकेट में पिछले तीन साल से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने जनवरी 2020 में पिछला वनडे शतक जड़ा था।
गिल ने दोहरा शतक लगाकर बनाया कीर्तिमान
श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले गिल ने आज के मैच में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया। वह भारत से पांचवे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया हो। गिल ने 149 गेंदों में 19 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 208 रन बनाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान मजबूत कर लिया है। अपनी इस उल्लेखनीय पारी के दौरान उन्होंने वनडे में 1,000 रन भी पूरे किए हैं।
साधारण रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
गिल की पिटाई के बीच न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने साधारण सी गेंदबाजी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनरी शिपली ने नौ ओवरों में 74 रन देकर दो विकेट लिए। अपनी गति के लिए पहचाने जाने वाले लोकी फर्ग्यूसन ने अपने 10 ओवरों में 77 रन देकर एक विकेट लिया। मिचेल सैंटनर और ब्लेयर टिकनेर ने भी एक-एक विकेट लिए। पांच ओवर गेंदबाजी करने वाले डेरिल मिचेल ने 30 रन देकर दो विकेट लिए।
मुश्किलों में माइकल ब्रेसवेल ने लगाया शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 131 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए थे, तब ब्रेसवेल ने जबरदस्त पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ी। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल घड़ी में ब्रेसवेल ने 57 गेंदों में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने सभी भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की। वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 78 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए।
मोहम्मद सिराज ने की घातक गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज वनडे प्रारूप में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने नई गेंद से डेवोन कॉनवे का विकेट लिया। इसके बाद बीच के ओवर में उन्होंने टॉम लैथम का विकेट चटकाया। जब ब्रेसवेल और सैंटनर (57) ने बड़ी शतकीय साझेदारी कर ली थी, तब सिराज ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत की मैच में वापसी कराई। सिराज ने अपने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए।