भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शुभमन गिल ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन शानदार शतक जमा दिया। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा और इसे उन्होंने 194 गेंदों में पूरा किया। गिल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। आइए गिल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही गिल की पारी और साझेदारी
23 साल के गिल ने अपने छोटे से करियर में बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल से क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है। इस पारी में उन्होंने 54.47 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 128 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी जमाया। भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 248 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हुई। इससे टीम को काफी मजबूती मिली।
एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले चौथे भारतीय
गिल एक कैलेंडर वर्ष में क्रिकेट के तीन फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) शतक जमाने वाले पहले भारतीय ओपनर और ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूची में सुरेश रैना (2010), केएल राहुल (2016) और रोहित (2017) भी जगह बना चुके हैं।
23 की उम्र में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने भारतीय
गिल 23 की उम्र में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। गिल शनिवार को 23 साल और 184 के हुए है। वह अभी तक 7 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की बराबरी हासिल कर ली है। इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 22 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (15) का नाम है।
गिल ने साल 2023 में लगाए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक
गिल साल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस साल अब तक 5 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हैं। उन्होंने अब तक 3 शतक जमाए हैं। इन दोनों के अलावा 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इस साल अब तक 2-2 शतक जमाए हैं। इनमें रोहित, कोहली, उस्मान ख्वाजा, तेम्बा बावुमा, जेसन रॉय और डेविड मलान का नाम शामिल है।
इस साल सभी भारतीयों ने मिलकर बनाए 5 शतक, गिल ने अकेले ही ठोके
गिल इस समय शानदार लय में हैं और वह पिछले 90 दिनों में 6 शतक जमा चुके हैं। इस साल वह अब तक कुल 5 शतक जमा चुके हैं, जबकि अन्य सभी भारतीय मिलकर कुल 5 शतक जमा पाए हैं।
गिल का टेस्ट करियर
2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल ने अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं। 28 पारियों में उन्होंने 34.23 की बल्लेबाजी औसत और 57.64 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 128 रनों का है जो इसी मैच में आया है। गिल अब तक 2 शतकों के अलावा 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। उन्होंने 104 चौके और 13 छक्के भी जमा चुके हैं।