बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: इन खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया, जानिए कंगारू दल की पूरी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैच संपन्न हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के अपने मौजूदा दौरे के दौरान न केवल मैदान में बल्कि इसके बाहर भी मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। नागपुर और दिल्ली टेस्ट में तीन दिनों के भीतर मिली हार और खिलाड़ियों की चोटों ने कंगारूओं को परेशान कर दिया है। आइए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ताजा स्थिति के बारे में जानते हैं।
वार्नर और हेजलवुड नहीं होंगे आगामी मैचों का हिस्सा
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। वार्नर को दिल्ली में दूसरे टेस्ट में कोहनी पर चोट लगी थी और हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। अनुमान लगाया गया है कि वह तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत लौटेंगे। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। चोट के कारण ही यह गेंदबाज शुरुआती दो टेस्ट भी नहीं खेल पाया था।
स्टार्क और ग्रीन शेष मैचों के लिए फिट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत आने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की चोट की समस्या शुरू हो गई थी। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन उंगली की चोट से जूझ रहे थे। पहले और दूसरे टेस्ट के दौरान भी इनके कंगारू दल में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब यह दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
टॉड मर्फी की चोट को लेकर अपडेट
युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी भी चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं, हालांकि संतोषजनक बात ये है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। दिल्ली टेस्ट के दौरान उसके बाजू में हल्की सी चोट थी। माना जा रहा है कि वह इंदौर टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। मर्फी ने नागपुर में एक धमाकेदार टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे, उसी मैच में अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्वेपसन पर क्या अपडेट है?
पैट कमिंस पारिवारिक समस्या के कारण भारत दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं। कमिंस कुछ दिनों के लिए सिडनी में रहेंगे, हालांकि उनके तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश रवाना हुए लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन भी बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारत लौटने वाले हैं। स्वेपसन के ऑस्ट्रेलिया वापस जाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को भारत बुलाया गया था।
पूर्व क्रिकेटरों और मीडिया के निशाने पर कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर उनका मीडिया टीम की आलोचना कर रहा है। एक तरफ टीम खिलाड़ियों की फॉर्म से परेशान है तो वहीं दूसरी ओर चोटिल खिलाड़ियों के चलते टीम का संतुलन भी बुरी तरह से बिगड़ गया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाएगा। चोटों और प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण ऑस्ट्रेलिया की तैयारियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल और ऑस्ट्रेलिया दल
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: पहला टेस्ट: 9-13 फरवरी, नागपुर (भारत पारी और 132 रन से जीता) दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी, दिल्ली (भारत 6 विकेट से जीता) तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च, इंदौर चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च, अहमदाबाद ऑस्ट्रेलिया दल: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।
इस खबर को शेयर करें