अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू हेडन ने की इंदौर के पिच की आलोचना, कही ये बात
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 01, 2023
05:01 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारत के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। पूर्व कंगारू ओपनर मैथ्यू हेडन इस पिच से नाखुश नजर आए।
कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा, 'छठे ओवर में ही स्पिनर्स नहीं आने चाहिए। पहले दिन गेंद इतनी अधिक स्पिन और नीची नहीं रहनी चाहिए।
भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया फर्क नहीं पड़ता। इस तरह की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है।'
टर्न
इंदौर में पहले ही दिन देखने को मिली काफी अधिक टर्न
नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले 2 टेस्ट की अपेक्षा इंदौर में गेंद पहले दिन अधिक टर्न हुई। नागपुर में जहां पहले दिन औसतन 2.5 और दिल्ली में 3.8 डिग्री का टर्न था तो वहीं इंदौर में पहले दिन औसतन 4.8 डिग्री का टर्न देखने को मिला।
अब तक गिरे 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं और एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा है।