बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश, जानिए भारत की स्थिति
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
कंगारू टीम ने शुक्रवार को संपन्न हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने भले ही तीसरा टेस्ट जीत लिया हो, लेकिन वह अब भी सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।
आइए अन्य टीमों की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
शीर्ष स्थान पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में था। टीम ने शानदार पलटवार करते हुए न केवल सीरीज में वापसी की बल्कि WTC के फाइनल में भी जगह बना ली।
WTC के वर्तमान चरण (2021-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 10 मैच जीते हैं, 3 हारे हैं और 4 मैच ड्रॉ खेले हैं। टीम 66.67 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
रिपोर्ट
WTC अंक तालिका में कैसी है भारत की स्थिति?
नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान को आगे बढ़ाया। इंदौर में अगर टीम जीत जाती तो उसे फाइनल में प्रवेश मिलता।
अब भारत को 9 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। वर्तमान चरण में भारत ने 16 मैच खेले हैं, जिनमें से 10 जीते और 4 हारे हैं, 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम 64.06 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की स्थिति
WTC अंक तालिका में श्रीलंका क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भी रेस में बनी हुई है।
श्रीलंका ने वर्तमान चरण में 10 मैच खेले हैं जिनमें से 5 जीते हैं और 4 हारे हैं, वहीं 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। टीम 53.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है।
दक्षिण अफ्रीका ने 14 में से 7 मैच हारे और 6 जीते, वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा। टीम 52.38 प्रतिशत अंक के साथ चौथे नंबर पर है।
रिपोर्ट
इंदौर टेस्ट मैच का लेखा-जोखा
इंदौर टेस्ट में भारत की पहली पारी (109) की खराब बल्लेबाजी ही हार की सबसे बड़ी वजह बनी।
जिस पिच पर भारत लड़खड़ा रहा था, उसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 197 रन डाले और 88 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर अपना पलड़ा भारी किया।
इसके बाद भारत दूसरी पारी में बमुश्किल 163 रन पाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78/1 बनाते हुए जीत दर्ज की।
जानकारी
'द ओवल' में खेला जाएगा WTC फाइनल मुकाबला
WTC के वर्तमान चरण का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक 'द ओवल', लंदन में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा पूर्व घोषणा के अनुसार, 2023-25 चरण का WTC फाइनल भी 'द ओवल' में ही खेला जाएगा।