अगली खबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 दिन के अंदर ही हारा भारत, टूटा 7 दशक पुराना रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 03, 2023
12:05 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में करारी हार मिली है। मेहमान टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। भारत के नाम इसके साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
यह मैच 1,135 गेंदों में समाप्त हुआ जो भारत द्वारा घर में गंवाए गए टेस्ट मैचों में सबसे जल्दी खत्म हुआ टेस्ट बन गया है।
हार
छठी बार 3 दिन के अंदर घरेलू टेस्ट हारा भारत
इससे पहले भारत ने 1951/52 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में 1,459 गेंदों तक चला टेस्ट गंवाया था। अब यह दूसरा सबसे छोटा होम टेस्ट बन गया है जिसमें भारत को हार मिली है।
यह छठा मौका है जब भारत ने घर में कोई टेस्ट 3 दिन के अंदर ही गंवाया है। 2017 के बाद पहली बार भारतीय टीम को घर में इतनी करारी हार मिली है। पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही उन्हें मात दी थी।