बॉडर्र-गावस्कर ट्राॅॅफी, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की है, हालांकि भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। हार के बाद भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का इंतजार और लंबा हो गया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते 109 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 197 रन बनाते हुए 88 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और टीम 163 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
WTC फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, 10 साल में दूसरी जीत
जीत के साथ कंगारू टीम WTC के फाइनल में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ऐसी अकेली टीम है जिसने पिछले 10 सालों में भारतीय सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच जीते हैं। कंगारूओं ने इससे पहले 2017 में पुणे टेस्ट के दौरान भारत को हराया था। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की दोनों जीत स्टीव स्मिथ की कप्तानी में आई है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा पिछले 10 सालों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 2021 में चेन्नई टेस्ट में हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रविचंद्रन अश्विन द्वारा फेंके गए पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर उस्मान ख्वाजा (0) चलते बने। इसके बाद ट्रेविस हेड (49*) और मार्नस लाबुशेन (28*) ने पारी को संभाला और जीत को जीत दिलाकर ही दम लिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 111 गेंदों में 78* रनों की शानदार साझेदारी हुई, दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
पुजारा को छोड़ फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी
पहली पारी की नाकामी से सबक न लेते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी खराब शॉट खेलते हुए अपने विकेट गंवाए। रोहित शर्मा (12), गिल (5), विराट कोहली (13), जडेजा (7) और श्रेयस अय्यर (26) खास कमाल नहीं दिखा सके। अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पारी में असर नहीं छोड़ पाया। उन्होंने 142 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक रहा।
नाथन लियोन की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी
कंगारूओं के इस मुकाबले में मजबूती स्थिति में पहुंचने की सबसे बड़ी वजह दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन बने। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट लेते हुए विपक्षी टीम की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने 2.70 की इकॉनमी रेट से 23.3 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने 23वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है। लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट (113) लेने वाले गेंदबाज बन गए।
पुजारा के खिलाफ हावी रहे हैं लियोन
टेस्ट क्रिकेट में लियोन का पुजारा के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। यह कंगारू स्पिनर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को टेस्ट में 13 बार आउट कर चुका है। लियोन रोहित को 8 बार और कोहली को 7 बार आउट कर चुके हैं।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। पुजारा (16) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत का पहली पारी में स्कोर (109) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उसका आठवां न्यूनतम स्कोर है। लाबुशेन (642) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रनों के मामले में रोहित (615) और केएल राहुल (618) से आगे निकल गए हैं।