हैरी टैक्टर ने पिछले चार वनडे पारियों में लगाया अपना तीसरा शतक, जानिए आंकड़े
आयरलैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने बीते बुधवार (18 जनवरी) को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इसके बावजूद उनकी टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। शानदार फॉर्म में चल रहे टेक्टर ने अपनी पिछली सात वनडे पारियों में से छठी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। इस बीच उनके वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टेक्टर की शतकीय पारी और वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर
टेक्टर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर का तीसरा शतक 108 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद वापस लौटे। टेक्टर ने 109 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उनके अब 24 मैचों में 52.42 की औसत और 78.67 की स्ट्राइक रेट से 996 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में पूर्व आयरिश खिलाड़ी जॉन मूनी (963) को पीछे छोड़ा है।
पिछले चार वनडे में जड़ा तीसरा शतक
यह टेक्टर का उनके पिछले सात वनडे मैचों में छठा पचास से अधिक का स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि उनके तीनों वनडे शतक उनकी पिछली चार पारियों में लगे हैं। वनडे में उनके आखिरी सात स्कोर 101*, 108, 4, 113, 52, 54* और 53 हैं। मौजूदा सीरीज से पहले टेक्टर जुलाई 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे, जिसमें उन्होंने दो शतकों की मदद से 225 रन बनाए थे।
सबसे बेहतरीन वनडे औसत वाले छठे सक्रिय खिलाड़ी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 950 या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टेक्टर का आठवां सबसे बेहतर औसत (52.42) है। सक्रिय खिलाड़ियों में रासी वैन डेर डूसन (69.31), शुभमन गिल (68.87), रयान टेन डॉयसे (67), बाबर आजम (59.41) और विराट कोहली (58) इस सूची में उनसे आगे हैं। इमाम-उल-हक (50.9) और जो रूट (50.05) वनडे मैचों में 50 या उससे अधिक के औसत वाले अन्य सक्रिय खिलाड़ी हैं।
रोमांचक मुकाबले में जीता जिम्बाब्वे
पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने डक वर्थ लुईस (DLS) की मदद से आयरलैंड को तीन विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए एंड्रयू बालबर्नी और टेक्टर के शतकों की मदद से 288/4 का स्कोर बनाया। जवाब में जब जिम्बाब्वे ने 33.2 ओवरों के बाद 175/4 का स्कोर बना लिया था तब बारिश के कारण मैच रोका गया। इसके बाद 37 ओवर में 214 का नया लक्ष्य मिला, जिसे जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर हासिल किया।